गुरुगोविंद सिंह जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा
गुरुगोविंद सिंह जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा
देवेंद्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़ – राजनांदगाँव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ में 1 जनवरी
2020 को नये वर्ष के शुभ अवसर पर गुरुगोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में सिक्ख समुदाय ने नगर कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली।
पंच प्यारो की अगुवाई में निकली शोभायात्रा- शोभायात्रा गुरद्वारा साहेब से पंच प्यारो की अनुगवाई में भक्ति भाव के साथ अरदास कीर्तन करते हुए दोपहर 2 बजे निकली और वहां से प्रारंभ होकर रेलवे चौक, खण्डूपारा, जयस्तंभ
चौक, गोलबाजार, सरकारी अस्पताल चौक होते हुए वापिस गुरद्वारे साहेब पहुची। नगर कीर्तन का समाज के लोगो ने जगह जगह जल पान व स्वल्पाहार से स्वागत किया। नगर कीर्तन का समापन रात्रि 7 बजे गुरुद्वारे साहेब पहुचने पर अतिशबाजी के साथ किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117