छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक

भिलाई। मतदाता जागरुकता के लिए लगातार नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। दर्पण कला केन्द्र के अतृप्त आनंद के तत्वावधान में सूत्रधार थियेटर अकादमी द्वारा भिलाई के मैत्री गार्डन चौक में भिलाई के मतदाताओं के लिए विभाष उपाध्याय द्वारा लिखित और निर्देशित नुक्कड़ नाटक वोट फॉर वोट का मंचन लगातार किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी आनंद अतृप्त के मार्गदर्शन में इन प्रदर्शन में रंगकर्मियों के साथ बाल रंगकर्मी भी अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं। जब वोट खुद उपस्थित हो कर कहता है कि आपका एक वोट नहीं देने  से गलत प्रत्याशी के दो वोट बढ़ जाते हैं तो मतदाताओं की आंखें खुल जाती है। नाटक की शुरुआत में नेता कहते हैं कि पांच साल तक हमारे चरणों में पड़ी रहने वाली जनता आज वोट की खातिर हम तेरी वंदना करते हैं।और जब नेता एक दूसरे की पोल खोलते हैं तो दर्शकों की हंसी रोके नहीं रुकती। 100 प्रतिशत मतदान से ही अच्छी और साफ -सुधरी सरकार आएगी। अनीता उपाध्याय वोट का अभिनय करते काफी महत्वपूर्ण बातें कहती हैं। रंग कर्मियों में अनीता उपाध्याय, अशोक देवांगन, अमित चंद्रिकापुरे, ढाल सिह (संगीत), कीर्ति साहू, प्रणीता साहू, यतीन्द्र पात्रे ने विभिन्न किरदार निभाए। बाल रंगकर्मियों में लोकेश वर्मा, राधेश्याम यादव, कुशल यादव, दिलेश मेश्राम, गिरिराज साहू ने बेबाक अभिनय से सबका दिल जीत लिया। सिविक सेंटर में हुए नाटक वोट फॉर वोट में जिला कलेक्टर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आगामी प्रदर्शन सेक्टर 6 सांई मंदिर, आकाश गंगा, पावर हाउस, बोरिया गेट आदि स्थानों पर होंगे। मरोदा के शो में एनए खान, वरिष्ठ रंगकर्मी रजनीश झांझी उपस्थित थे। मतदाता जागरुकता के लिए लगातार हो रहे नुक्कड़ नाटक के क्रम में आज नेहरू नगर के भेलवा तालाब में होगा।

Related Articles

Back to top button