Uncategorized
CM Vishnu Deo Sai Tour : सीएम विष्णुदेव साय आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

रायपुर : CM Vishnu Deo Sai Tour : छत्तीसगढ़ में बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी, जिसमें बजट सत्र सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में आगामी बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी और राज्य की विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ अन्य नीतिगत फैसलों पर भी विचार करेंगे।
CM Vishnu Deo Sai Tour : कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर रवाना होंगे। वे आज जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम साय 2:30 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव के रिसेप्शन में शामिल होंगे। स्थानीय अधिकारियों और जनता से भी संवाद करेंगे।