Uncategorized

Happy Birthday CM Vishnudeo Sai: नन्ही मुस्कानों के साथ सीएम ने केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, बालिका गृह के लिए की भी ये बड़ी घोषणा

Happy Birthday CM Vishnudeo Sai/ Image Credit: CGDPR

रायपुर। Happy Birthday CM Vishnudeo Sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित शासकीय बालिका गृह पहुंचकर अपना जन्मदिन नन्ही मुस्कानों के साथ सादगीपूर्वक मनाया। मुख्यमंत्री साय ने अपने विशेष दिन को इन नन्हीं मुस्कानों के साथ साझा कर यह संदेश दिया कि समाज के हर वर्ग की खुशियों में भागीदार बनना ही सच्चे नेतृत्व की पहचान है।

Read More: Mother and son dead: बेटे का शव देख मां ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी, रो पड़े लोग 

मुख्यमंत्री साय ने बालिका गृह में बच्चियों के संग केक काटा, उनके साथ समय बिताया और उनकी मासूम हँसी और बातों को आत्मीयता से सुना। इस दौरान बच्चियों ने अपनी छोटी-छोटी इच्छाएँ उनके सामने रखीं, जिनमें एक साउंड बॉक्स की माँग भी थी। मुख्यमंत्री ने इसे तत्काल पूरा करते हुए बालिका गृह को यह उपहार भेंट किया।इसके अलावा, उन्होंने बालिका गृह में कंप्यूटर, वॉटर कूलर एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की, जिससे यहाँ रह रही बच्चियों की शिक्षा में कोई असुविधा न हो।

Happy Birthday CM Vishnudeo Sai/ Image Credit: CGDPR

Happy Birthday CM Vishnudeo Sai/ Image Credit: CGDPR

मुख्यमंत्री साय ने स्कूली जीवन की यादें की साझा

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर अपने स्कूली जीवन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके गाँव का प्राथमिक स्कूल खपरेल वाला था, और बारिश के दिनों में पानी टपकता था। उन्होंने बच्चियों को बताया कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक बेहतर छात्रावास और पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण मिला है। उन्होंने बच्चियों को लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और समझाया कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। मुख्यमंत्री साय ने देश-दुनिया के महान व्यक्तित्वों के जीवन संघर्षों का उदाहरण देते हुए कहा कि संघर्षों से घबराने के बजाय, उन्हें अपनी ताकत बनाना चाहिए। उन्होंने बच्चियों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहायता देगी।

Read More: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 61वां जन्मदिवस: सीएम ने मां से लिया आशीर्वाद, घर में पूजा का आयोजन, सुभाशीष देने पहुंचे ग्रामीण

Happy Birthday CM Vishnudeo Sai: उल्लेखनीय है कि बालिका गृह में फिलहाल 57 बच्चियाँ रह रही हैं, जहाँ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें निशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Happy Birthday CM Vishnudeo Sai/ Image Credit: CGDPR

Happy Birthday CM Vishnudeo Sai/ Image Credit: CGDPR

 

Related Articles

Back to top button