Uncategorized

#SarkaronIBC24: पूरी हुई बीजेपी की 27 साल की कसक! रेखा के राजतिलक से खत्म हुई बेचैनी

नईदिल्ली: delhi cm rekha gupta : दिल्ली के रामलीला मैदान में आज रेखा गुप्ता का राजतिलक हो गया…इसी के साथ दिल्ली में सरकार बनाने की बीजेपी की 27 साल की कसक और बेचैनी खत्म हो गई.. बीजेपी ने दिल्ली में महिला चेहरे पर दांव खेलते हुए संघ से जुड़ी रेखा गुप्ता को नई सीएम बनाया…रेखा के साथ-साथ 6 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली..

दिल्ली में अब से रेखा राज की शुरुआत हो गई.. शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली..रामलीला मैदान में उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा बीजेपी शासित 21 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहे..

रेखा के अलावा अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रविंद्र इंद्रराज सिंह, पंकज कुमार सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और आशीष सूद ने भी मंत्री पद की शपथ ली.. दिल्ली में नई के शपथ लेने के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि.. दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार है..जो दिल्ली वासियों के हित में काम करेगी.. एक तरफ बीजेपी का दावा है कि दिल्ली में डबल इंजन सरकार पूरी रफ्तार से काम करेगी..तो विपक्ष तंज कस रहा है कि एक और रिमोट कंट्रोल वाला सीएम मिल गया..

read more:  Gwalior News: “चोर हूं मुझे शांति से चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा”, चोरी करने से पहले लिखता है पत्र, मामला जान पुलिस भी हुई हैरान

विपक्ष लाख तंज कसे..लेकिन दिल्ली में 27 साल बाद वापसी कर बीजेपी ने इतिहास तो रच दिया है..दरअसल फिलहाल 20 से अधिक राज्यों में bjp-nda की सरकार है..लेकिन एक भी राज्य में महिला मुख्यमंत्री नहीं थी..ऐसे में रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर बीजेपी ने महिला वोटर्स को साधने की कवायद की है..इसमें दिल्ली की 53 फीसदी महिला वोटर्स भी शामिल है..रेखा वैश्य समुदाय से आती हैं..जिसकी आबादी बिहार, बंगाल और हरियाणा में अच्छी-खासी तादात है..ऐसे में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर जिन समीकरणों को साधने का प्रयास किया है..उसमें वो कितनी सफल रहती है..ये तो वक्त बताएगा…

read more: Munmun Dutta Viral Video: बबीता जी ने दोस्त के साथ सड़क पर किया ऐसा काम, अब सामने आया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Related Articles

Back to top button