Uncategorized

PHQ Letter to SP-IGP: हटाए जायेंगे 10 साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस अफसर.. पुलिस मुख्यालय ने जारी किया SP-IGP को खत, 7 दिनों में माँगी रिपोर्ट

Madhya Pradesh PHQ Letter to SP-IGP

Madhya Pradesh PHQ Letter to SP-IGP : भोपाल: मध्यप्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी आईजी और एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Read More: Bhilai Suicide : नाबालिग सुसाइड मामले में स्मृति नगर चौकी का परिजनों ने किया घेराव | आरोपियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज करने की मांग

पुलिस मुख्यालय ने उन उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी), निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और अन्य पुलिसकर्मियों की जानकारी मांगी है, जो पिछले 10 वर्षों से एक ही जिले में कार्यरत हैं। इस प्रक्रिया के तहत जल्द ही पुलिस अधिकारियों और जवानों के तबादले किए जाएंगे।

7 दिनों में देना होगा रिकॉर्ड

Madhya Pradesh PHQ Letter to SP-IGP : प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 10 साल से एक ही स्थान पर कार्यरत पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर सात दिनों के भीतर मुख्यालय को उपलब्ध कराएं।

Read Also: MP Borad Exam: 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, समय को लेकर जारी हुआ ये नया निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस कदम से पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव की संभावना है, जिससे कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button