CG Panchayat Election 2025 Second Phase: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज, 43 विकासखण्डों में 46 लाख वोटर करेंगे मतदान

CG Panchayat Election 2025 Second Phase: रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 20 फरवरी को वोटिंग होनी है। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे। बता दें कि, 43 विकासखण्डों में 46 लाख वोटर आज वोट डालेंगे करेंगे।
Read More: CM Rekha Gupta Old Tweets: मुख्यमंत्री बनते ही रेखा गुप्ता ने डिलीट किये पुराने ट्वीट!.. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर कही थी विवादित और आपत्तिजनक बातें..
इन पदों पर आज हो रहा मतदान
मतदाता आज जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच चुनेंगे। वहीं, वोटिंग खत्म होने के बाद आज ही रिजल्ट घोषित होंगे। बता देंकि, 26 हजार 988 पंच, 3 हजार 774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरे चरण में 23,17,492 पुरुष मतदाता, 23,66,157 महिला मतदाता और 87 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के मतदाता समेत कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Read More: ICC Champions Trophy 2025: हार के साथ पाकिस्तान ने किया चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज.. कीवियों ने 60 रनों से पीटा, देखें तस्वीरों में
बस्तर संभाग में सुबह 6.45 बजे होगी वोटिंग
CG Panchayat Election 2025 Second Phase: नक्सली खतरे के कारण सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर दो बजे तक है और अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है। पुलिस के मुताबिक, बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं तथा गश्त बढ़ा दी गई है।