Uncategorized

Toyota Innova EV Update: Toyota Innova EV के फीचर्स को लेकर आया बड़ा अपडेट, ग्राहकों को जल्द मिलेगी ख़ुशख़बरी

Toyota Innova EV Update/ Image Credit: @v3cars X Handle

नई दिल्ली: Toyota Innova EV Update: टोयोटा इनोवा ईवी को कुछ दिनों पहले जकार्ता में हुए इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया है। टोयोटा इनोवा ईवी को 2022 में हुए मोटर इवेंट में दिखाई गई थी, लेकिन अब टोयोटा ने इसके डिजाइन में कई अपडेट किए हैं। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने इस गाड़ी के पावरट्रेन और बैटरी रेंज का भी खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: SBI Recruitment 2025: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 1 हजार से भी ज्यादा पदों निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई 

कितनी होगी Toyota Innova EV की पावर?

Toyota Innova EV Update:  टोयोटा की इस फुली इलेक्ट्रिक कार में 59.3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है। इस बैटरी से 179 hp की पावर मिलती है और 700 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी को AC और DC दोनों चार्जिंग सिस्टम से चार्ज किया जा सकता है। टोयोटा ने बैटरी पैक के बारे में बताने के बावजूद इस गाड़ी की रेंज के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

कैसा होगा Innova EV का डिजाइन?

Toyota Innova EV Update:  टोयोटा इनोवा के इस इलेक्ट्रिक मॉडल का डिजाइन डीजल-पावर्ड इनोवा क्रिस्टा से कुछ अलग है। इस गाड़ी में लगी ग्रिल के पास एंगुलर हेडलाइट्स लगाई गई हैं, जिन्हें एक पतली स्ट्रिप के साथ कनेक्ट किया गया है। इन हेडलाइट्स में नई एलईडी सिग्नेचर का इस्तेमाल किया गया है। इसके बंपर पर स्लिमर फॉग लाइट्स भी लगी हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Kawasi Lakhma Latest News: विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होना चाहते हैं शराब घोटाले के आरोपी विधायक कवासी लखमा.. मांगी कोर्ट से इजाजत, फैसला कल..

Innova EV में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Toyota Innova EV Update:  टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक कार का केबिन इनोवा क्रिस्टा से काफी मेल खाता है, लेकिन इस गाड़ी में एक समतल फर्श दिया गया है, जिसके नीचे बैटरी पैक लगाया गया है। इससे गाड़ी में पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए स्पेस बढ़ाया गया है। इस गाड़ी में गियर लीवर नहीं लगा है। इनोवा ईवी में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेदर से कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, सेकंड रो में भी कैप्टन सीट्स, वायरलैस चार्जिंग और एंबिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स इस कार में दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button