DA Hike Latest News: आखिरकार सरकारी कर्मचारियों को मिल ही गया तोहफा, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, आदेश जारी

रांचीः DA Hike Latest News झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। यह वृद्धि पिछले साल एक जुलाई से प्रभावी होगी। इसका मतलब है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को एरियर के तौर पर महंगाई भत्ता भी मिलेगा। सरकार कर्मचारियों के लिए यह होली से पहले बड़ा तोहफा है। हालांकि यह बढ़ोतरी छठे वेतन आयोग के तहत की गई है।
DA Hike Latest News इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को मौजूदा मूल वेतन का 246 प्रतिशत डीए मिलेगा, जो इससे पहले 239 प्रतिशत था। छठे वेतन आयोग के तहत पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (डीआर) में भी सात प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 246 प्रतिशत कर दिया गया। संयुक्त कैबिनेट सचिव राजीव रंजन ने बताया कि पांचवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए भी डीए मौजूदा 443 प्रतिशत से बढ़ाकर 455 प्रतिशत कर दिया गया है, जो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।
बंगाल की सरकार ने भी दिया तोहफा
पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी कर्मचारियों को भत्ता देने का ऐलान किया था। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपने बजट भाषण में कहा था कि राज्य सरकार एक अप्रैल, 2025 से राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करेगी। इससे राज्य सरकार के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 18 प्रतिशत हो जाएगा।