मुरारी पारा में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन
कोण्डागांव । शनिवार 12 जनवरी को प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेन्द्री में भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मुख्य अतिथि रमेश मानिकपुरी, कार्यक्रम के अध्यक्ष विष्णु प्रषाद कश्यप, विशिष्ट अतिथि सुन्दर लाल उइके, संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू, सुखदेव भारद्वाज, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा उपस्थित जन समुदाय एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया,तत्पश्चात संस्था प्रभारी ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा दाई गीत “””जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन यही प्रेरणा पुंज हमारे स्वामी पूज्य विवेकानंद “”प्रस्तुत किया, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का प्रेरणादाई प्रसंग का सामूहिक वाचन किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश मानिकपुरी विष्णु प्रषाद कश्यप, मन्नू लाल उइके, सुन्दर लाल उइके, सुशीला नेताम, श्रीमती उत्तरा साहू सुखदेव भरद्वाज, मानबाई भंडारी,श्रीमती सुप्रिया कांगे, दौलतराम यादव एवं छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा |
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008