Uncategorized

MP Katni News: प्रयागराज जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के रूट डायवर्ट होने से यात्रियों में आक्रोश, ट्रेन रोकने के लिए चैन खींच रहे हैं यात्री

MP Katni News

कटनी: MP Katni News प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी परेशानी सामने आई है। सारनाथ एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किए जाने से यात्रियों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ट्रेन के गार्ड से बहस के बाद, यात्री ट्रेन की चैन खींचकर उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे यात्रा में और अधिक समस्या उत्पन्न हो रही है।

Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली 

MP Katni News दरअसल, कटनी मेन स्टेशन पर पहुंचने की बजाय ट्रेन कटनी मुड़वारा पहुंची है। इसके बाद, ट्रेन कटनी मुड़वारा से झांसी होते हुए लखनऊ की ओर जाएगी। इस बदलाव से हजारों यात्री परेशान हो गए हैं और वे ट्रेन के रुकने पर लगातार विरोध जता रहे हैं।

Read More: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स 

श्रद्धालु इस बदलाव से काफी नाराज हैं क्योंकि वे विशेष रूप से प्रयागराज जाने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे। यात्रियों का कहना है कि इस तरह के अनियोजित बदलाव से उनकी यात्रा में काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं।

Read More: ‘चिट्टा’ बेचने वालों की सूचना देने पर 51,000 रुपये का इनाम, विधायक ने की बड़ी घोषणा 

सारनाथ एक्सप्रेस के रूट डायवर्ट होने के बाद यात्री ट्रेन को रोकने के लिए चैन खींच रहे हैं और अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस घटनाक्रम से रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और यात्रियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button