Uncategorized

American Severe cold-Storm News: अमेरिका में कड़ाके की ठंड और तूफ़ान में मचाई तबाही, अब तक 9 लोगों की मौत, बाढ़ में फंसे सैंकड़ों लोग

American Severe cold-Storm News। Photo Credit: IBC24 File Photo

नई दिल्ली: American Severe cold-Storm News: अमेरिका में इस समय कड़ाके की ठंड और तूफान ने तबाही मचाई हुई है। अचानक से बढ़ी कड़ाके की ठंड के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले 9 लोगों से में 8 लोग केंटकी के रहने वाले थे और इनकी मौत भारी बारिश, के कारण नदियों के उफान पर होने और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण हुई। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने रविवार को कहा कि बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला जाना है।

गवर्नर बेशियर ने बताया कि, कई मौतें कारों के पानी में फंस जाने के कारण हुईं, जिनमें एक मां और उसका सात वर्षीय बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसलिए दोस्तों, अभी सड़कों पर न निकलें और सुरक्षित रहें। बेशियर ने कहा कि यह खोज और बचाव का चरण है तथा मुझे उन सभी केंटकी के लोगों पर बहुत गर्व है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: New CEC of India: कौन होगा देश का नया चीफ इलेक्शन कमिश्नर?.. PM मोदी की अगुवाई में आज बैठक, कल रिटायर होंगे राजीव कुमार

गवर्नर ने की सड़कों पर नहीं निकलने की अपील

American Severe cold-Storm News:  केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को अभी बाहर निकाला जाना है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य के लिए आपदा घोषित कर दी है, जिससे संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को पूरे राज्य में राहत कार्य शुरू करने का अधिकार मिल गया है। उन्होंने लोगों से सड़कों पर न निकलने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज संगम स्टेशन इस तारीख तक के लिए बंद, रेलवे ने किया ऐलान, महाकुंभ जाने से पहले जानें ये लेटेस्ट अपडेट

अब तक 1000 लोगों को बचाया गया

American Severe cold-Storm News:  गवर्नर बेशियर ने बताया कि तूफान शनिवार को शुरू हुआ था, जिसके बाद से पूरे राज्य में लगभग एक हजार लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि तूफानों के कारण लगभग 39 हजार घरों की बिजली काटी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण बिजली कटौती बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, केंटकी और टेनेसी में बारिश से हालात और बिगड़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button