Uncategorized

Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ स्नान.. रविवार को 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, ट्रैफिक संभालने प्रशासन के छूटे पसीने..

1.49 crore devotees took a dip in Mahakumbh on Sunday

1.49 crore devotees took a dip in Mahakumbh on Sunday: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ के दौरान रविवार को 1.49 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। अब तक कुल 52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Read More: Earthquake in Delhi NCR: सुबह-सुबह भूकंप के झटको से हिली राजधानी दिल्ली.. नींद खुली तो सड़कों पर भागने लगे लोग..

यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव

महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व समाप्त होने के बावजूद संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अमला भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

1.49 crore devotees took a dip in Mahakumbh on Sunday : शनिवार और रविवार को संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इससे प्रयागराज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों—दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी—पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 30 से 40 किलोमीटर पहले ही बड़े वाहनों को डायवर्ट कर पार्किंग स्थलों पर भेज दिया।

Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स

नहीं कम हो रही है श्रद्धालुओं की भीड़

सनातन संस्कृति की संवाहक त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं का अपार उत्साह बना हुआ है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां भीड़ प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, ताकि श्रद्धालु सुगमता से अपने आध्यात्मिक अनुभव को जी सकें।

Related Articles

Back to top button