MP News: अवैध शराब बेच रहे लोगों की अब खैर नहीं! सीधे मंत्री जी तक पहुंचेगी शिकायत, जारी हुआ Whatsapp नंबर

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा में कहीं पर अवैध रूप से शराब बिक रहा है तो अब आप पुलिस से नहीं, बल्कि सीधे मंत्री महोदय से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको मंत्री जी को Whatsapp से मैसेज करना होगा। अवैध शराब रोकने के लिए मंत्री के इस पहल की जमकर सराहना हो रही है।
MP News दरअसल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आपसे निवेदन है कोई भी जानकारी हो तो कृपया मेरे WhatsApp पर साझा करें। अवैध शराब रोकने के लिए मंत्री के इस पहल की जमकर सराहना हो रही है।
बता दें कि डॉ. मोहन यादव सरकार ने मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का ऐलान किया है। इनमें उज्जैन, दतिया, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, सलकनपुर, बर्मानकला, लिंगा, कुंडलपुर, अरमानपुर और बांदलपुर शामिल है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आपसे निवेदन है कोई भी जानकारी हो तो कृपया मेरे WhatsApp पर साझा करें। pic.twitter.com/gRFJv9oXgT
— Narendra Shivaji Patel (@nsp2106) February 15, 2025