Uncategorized

New Delhi Railway Station Stampede: इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, देखते ही देखते चली गई 18 लोगों की जान, जांच के लिए बनी कमेटी

New Delhi Railway Station Stampede | ANI

नई दिल्लीः New Delhi Railway Station Stampede नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं।

Read More : New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कही ये बात

New Delhi Railway Station Stampede बता दें कि हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे।

Read More : New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन में चढ़ने के लिए मची भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 श्रद्धालुओं की मौत

बिना टिकट वाले लोग प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंचे?

कई चश्मदीदों ने शिकायत की कि उनके पास कंफर्म टिकट था, लेकिन वे ट्रेन में नहीं बैठ सके। बिना टिकट वाले या जनरल टिकट वाले लोगों ने ट्रेन के दरवाजों पर भीड़ कर रखी थी। भीड़ में कई यात्रियों के सामान भी चोरी हो गए। जनरल और स्लीपर छोड़िए, एसी कोचों में भी पैर रखने की जगह नहीं थी। जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट था, वे भी नीचे उतर गए, क्योंकि कोच के अंदर भारी भीड़ होने के कारण दम घुट रहा था। भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने रात 12:30 बजे से स्पेशल ट्रेनें चलाईं। कई लोगों के पास टिकट नहीं थे। उन्होंने कहा कि वे प्लेटफॉर्म में प्रवेश कर गए। वे टिकट खरीदना चाहते थे, लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं था।

Related Articles

Back to top button