खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए भिलाई इस्पात संयंत्र ने निदेशक प्रभारी को सौंपा पुरस्कार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र को मानव संसाधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 6 फरवरी को ‘गोल्डन पीकॉक एचआर एक्सीलेंस अवार्ड – 2024  से सम्मानित किया गया। साथ ही संयंत्र को ‘हेरिटेज साइट देवबलोदा के विकास और जीर्णोद्धारÓ के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित किया गया। इन दोनों पुरस्कारों को 15 फरवरी, 2025 को डीआईसी मिनी कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी सेल-बीएसपी अनिर्बान
दासगुप्ता को सौंपा गया।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा डॉ. अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक माइंस बी.के. गिरी, कार्यपालक निदेशक वक्र्स राकेश कुमार और कार्यपालक निदेशक एम एंड एचएस डॉ. एम. रवींद्रनाथ उपस्थित थे।  6 फरवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र को ‘गोल्डन पीकॉक एचआर एक्सीलेंस अवार्ड – 2024  भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और सह-अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स, इंडिया उदय उमेश ललित के हाथों मुंबई में आयोजित गोल्डन पीकॉक अवार्ड समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार ने अपनी बीएसपी टीम के साथ प्राप्त किया था।
इसके अलावा, संयंत्र को ‘हेरिटेज साइट देवबलोदा के विकास और जीर्णोद्धार के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के हाथों 17 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। इसे कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार और महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर ने प्राप्त किया था। इन पुरस्कारों पर गर्व व्यक्त करते हुए निदेशक प्रभारी सेल-बीएसपी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। भिलाई इस्पात संयंत्र ने न केवल उद्योग में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अपनी सक्रियता का परिचय दिया है।

Related Articles

Back to top button