खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

भिलाई इस्पात संयंत्र ने स्नेह संपदा विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए नए शैक्षणिक भवन का उद्घाटन किया

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने निगमित सामाजिक गतिविधियों के तहत 15 फरवरी को स्नेह संपदा विद्यालय में एक नवनिर्मित शैक्षणिक भवन विद्यालय प्रबंधन को हस्तांतरित किया। कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार ने इस नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का उद्घाटन किया। इस भवन में चार सुसज्जित कक्षाएँ और भवन के दोनों ओर दो ऐसे शौचालय हैं जिन्हें मानसिक रूप से अक्षम बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन शौचालयों में कम ऊँचाई पर शीशे और वॉशबेसिन, ग्रैब रेल और व्हीलचेयर हेतु सुलभता जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। इस अवसर पर स्नेह संपदा विद्यालय की संस्थापक श्रीमती पुष्पा शिर्के, मुख्य महाप्रबंधक टीएसडी एवं सीएसआर  उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक टीएसडी विष्णु के पाठक, महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन नायर, महाप्रबंधक टीएसडी-शिक्षा श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक टीएसडी-उद्यानिकी डॉ. एन.के. जैन, उप महाप्रबंधक ईडी एचआर सचिवालय राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक टाउन सर्विसेस अभिषेक झा, उप प्रबंधक सीएसआर के के वर्मा सहित विद्यालय के कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व उनके पालकगण और सीएसआर तथा टीएसडी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार ने विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अक्षम बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए बहुत साहस, धैर्य और समर्पण की आवश्यकता होती है। श्री कुमार ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हो रही है कि हम इस संस्थान की सहायता कर सके, जो मानसिक रूप से अक्षम बच्चों की जरूरतों को पूरा करता है। स्थापना काल से ही सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, स्नेह संपदा विद्यालय का सहयोग करता आ रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।
मुख्य महाप्रबंधक टीएसडी एवं सीएसआर उत्पल दत्ता ने कहा कि जब से वे बीएसपी में शामिल हुए और भिलाई में रहने लगे, तब से उन्होंने स्नेह संपदा विद्यालय को मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य करते देखा है, जिन्हें हमारे प्रेम, समर्थन और सहयोग की विशेष आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि नगर सेवाएं विभाग उनके भविष्य के प्रयासों में
हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्नेह संपदा विद्यालय की संस्थापक श्रीमती पुष्पा शिर्के ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के इतिहास और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, मैं स्नेह संपदा विद्यालय के लिए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के सहयोग हेतु हृदय से आभारी हूँ, जो 1991 से विद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करता आया है।

Related Articles

Back to top button