देश दुनिया

कोरोना वायरस: अहमदाबाद के बाद अब सूरत में भी हॉटस्पॉट इलाकों में कर्फ्यू का ऐलान-curfew imposed in surat after more cases of coronavirus in surat | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: अहमदाबाद के बाद अब सूरत में भी हॉटस्पॉट इलाकों में कर्फ्यू का ऐलान

सांकेतिक तस्वीर

अहमदबाद बाद सूरत में भी कोरोना (Coronavirus) के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 12 घंटो में 34 मामले सामने आए हैं.

  • Last Updated:
    April 16, 2020, 2:39 PM IST

सूरत. अहमदाबाद के बाद अब सूरत में भी हॉटस्पॉट इलाकों में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. 16 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच सूरत के 4 पुलिस थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया जाएगा. ये कर्फ्यू शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होगा. इस दौरान दोपहर 1 से 4 बजे तक महिलाओं को जरूरी चीजें खरीदने के लिए कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. बता दें कि अहमदबाद बाद सूरत में भी कोरोना (Coronavirus) के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 12 घंटो में 34 मामले सामने आए हैं. राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के मामले 871 पहुंच गए हैं. साथ ही कुल 36 लोगों की मौत अब तक राज्‍य में हो चुकी है.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले
गुजरात में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्‍य में पिछले 12 घंटे में ही 105 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 3 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ अहमदाबाद में ही 12 घंटे में 42 केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों में से 42 अहमदाबाद के, 35 सूरत के और वड़ोदरा तथा पंचमहल के तीन-तीन मामले हैं. इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 404 और वड़ोदरा में 116 पहुंच गई है. बोताड और खेड़ा जिले में भी एक-एक मामले सामने आए हैं.

मजदूरों का हंगामासूरत में गुरुवार को भारी तादाद में मजदूर एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए. पांडेसरा इलाके में मजदूर हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने मिल मालिकों पर तनख्वाह नहीं देने का आरोप लगाया है. मजदूर अपने गांव जाने की भी मांग कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मजदूरों को समझाने की कोशिश कर रही है. देश में लॉकडाउन की वजह से यूपी, बिहार और ओडिशा से आए हजारों मजदूर यहां फंसे हुए हैं. ये मजदूर यहां की फैक्ट्रियों में काम करते हैं. बुधवार को भी इन लोगों ने खाने-पीने की शिकायत को लेकर हंगामा किया था. कई एनजीओ की मदद से प्रशासन ने इनके लिए खाने की व्यवस्था की हुई है.

ये भी पढ़ें:-

रिसर्च का दावा- भारत में असली आंकड़ों से ज्यादा लोग हैं कोरोना संक्रमित

BREAKING: FEVICOL फैक्टरी में ब्लास्ट, गैस लीकेज से 1 की मौत, 7 गंभीर

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 2:39 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button