Uncategorized

UP Crime News: पहले आंख में डाले मिर्ची पाउडर…फिर स्कूटी समेत सोना लेकर भागे बदमाश, दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से 25 लाख रुपए की लूट, अब सामने आया वीडियो

UP Crime News

नई दिल्ली: UP Crime News लूट को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं। इसके बावजूद ऐसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बदमाश बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक घटना हाथरस के सादाबाद से सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

Read More: Govt Employees Fired: 10000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, गृह, कृषि सहित इन विभागों में हुई ताबड़तोड़ छटनी, सरकारी खर्च में कमी लाने के लिए लिया गया फैसला

UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुरसान रोड की है। जहां रामनगर निवासी मनोज कुमार की निरंजन बाजार में सर्राफा की दुकान है। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार के स्कूटी पर करीब 300 ग्राम सोना रखा हुआ था। इसी दौरान व्यापारी मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष के साथ दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनके बेटे को धक्का देकर गिराने का प्रयास किया और फिर दोनों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर स्कूटी समेत सोना लेकर फरार हो गए।

Read More: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: इन नगर पंचायतों में बीजेपी का दबदबा, सभी नगर निगमों में आगे चल रही भाजपा, जानें कांग्रेस का हाल

घटना की सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही सीओ हिमांशु माथुर और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उनमें आक्रोश व्याप्त है। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button