Uncategorized

Raipur To Rajim Train: रायपुर से राजिम तक फिर गूंजेगी ट्रेनों की आवाज, ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रायल रन शुरू, पटरी पर जल्द दौड़ेगी ट्रेने

Raipur To Rajim Train/ Image Credit: IBC24 File

रायपुर। Raipur To Rajim Train:  8 सालों के लंबे इंतजार के बाद राजिमवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। रायपुर से राजिम तक की यात्रा के लिए जल्द ही ट्रेन सेवा पुनः चालू होने वाली है। अब तक बंद पड़ी नैरो गेज रेल को ब्रॉड गेज में बदला जा चुका है और इस पर हाइ स्पीड ट्रेनों का ट्रायल भी शुरू हो गया है। रेलवे ने ब्रॉड गेज ट्रैक पर परीक्षण शुरू कर दिया है, जो कि इस रूट पर उच्च गति वाली ट्रेनों के संचालन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Read More: CG Ki Baat: खुली दावों की दुकान, वही बयान..फिर घमासान, बयानों की बाढ़ के बीच किस दल की संभावना प्रबल है?

वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर परीक्षण और निरीक्षण का कार्य 13 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान हाई स्पीड ट्रेनें परीक्षण के उद्देश्य से इस मार्ग पर चलेगी। ट्रायल सफल रहने के बाद, रेल मार्ग पर सेफ्टी क्लियरेंस मिलने के साथ ही रायपुर से राजिम तक ट्रेन सेवा बहाल की जा सकेगी। रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि, ट्रैक के आसपास दूरी बनाए रखें, ताकि ट्रायल प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

Read More: #SarkarOnIBC24: Digvijaya Singh के कुंभ स्नान पर सियासत, BJP का तंज, Congress का पलटवार 

Raipur To Rajim Train: बता दें कि, अब एक बार फिर से यहां ट्रेनों की आवाज सुनाई देगी। रेलवे प्रशासन ने रायपुर से अभनपुर तक की पटरियों की जांच पूरी कर ली है और अब शुक्रवार से राजिम तक पटरियों का परीक्षण किया जाएगा। रायपुर से अभनपुर तक का सफर ट्रेन में एक घंटा 10 मिनट का होगा, जबकि सीबीडी स्टेशन, नया रायपुर पहुंचने में केवल 37 मिनट का समय लगेगा। वहीं, सिटी बस से नया रायपुर पहुंचने में 40 मिनट से ज्यादा समय लगता है, लेकिन ट्रेन से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेंगे। ट्रेन का किराया 10 रुपए निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button