नये वर्ष में चन्द्रगिरी में चन्द्रप्रभु का 1008 कलशों से होगा महामस्तभिषेक, 108 दीपों से होगी संध्या आरती
नये वर्ष में चन्द्रगिरी में चन्द्रप्रभु का 1008 कलशों से होगा महामस्तभिषेक, 108 दीपों से होगी संध्या आरती
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 1 जनवरी 2020 को नये वर्ष के अवसर पर जैनियों के तीर्थस्थल दिगम्बर जैन चन्द्रगिरी में परम् पूज्य 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या 105 आर्यिका श्री तपोमती माताजी ससंघ के सानिध्य में 1008 कलशों से श्री चन्द्रप्रभु भगवान का रिद्धि सिद्धि मंत्रो द्वारा महामस्तभिषे्क एवं शांति धारा किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे शांति विधान तथा संध्या बेला में भक्तामर स्त्रोत एवं 108 दीपों से आरती की जायेगी।उक्ताशय की जानकारी देते हुए चन्द्रगिरी ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर जैन ने सभी धर्मप्रेमियों से नये वर्ष की शुरुआत इस पुनीत कार्य में सम्मिलित होकर करने की अपील की है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117