रायुपर । नगर निगम महापौर, सभापति और नगर पालिका अध्यक्ष के नामों को लेकर कांग्रेस का मंथन लगातार जारी है । राजधानी रायपुर के राजीव भवन में शाम 5 बजे शुरू हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक करीब एक घंटे के बाद खत्म हो गई, नामों पर चर्चा के लिए फिर से बैठक बुलाई है । दूसरी बैठक रात 10 बजे होने की बात सामने आ रही है ।
इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया सहित पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री अकबर और कवासी लखमा सहित विधायक शामिल हुए । मीटिंग के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि 10 निगमों के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई है । निर्णय अंतिम समय पर मालूम चलेगा । सपथग्रहण के दिन ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा । वहीं बैठक में पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई ।