Uncategorized

Life Imprisonment on Murder of ‘Machhar’: ‘मच्छर’ के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 9 साल तक चली सुनवाई

Life Imprisonment on Murder of 'Machhar': 'मच्छर' के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा / Image Source: Symbolic

रतलाम: ‘Machhar’ Ki Hatya Me Youvak ko ajiawan Karawas ‘मच्छर’ की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 9 साल पहले हुई इस घटना में पुलिस ने दो युवकों को आरोपी बनाया था, लेकिन मामले में सुनवाई के दौरान सिर्फ एक पर अपराध सिद्ध हो सका, जिसके बाद एक को बरी कर दिया गया। जबकि दूसरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। मामले में सुनवाई प्तम अपर सत्र न्यायधीश रतलाम राजेश नामदेव की कोर्ट ने सुनाया है।

Read More: PM Modi USA Visit: पीएम मोदी और ट्रंप के बीच क्या हुई बातचीत? जानें निर्वासित किए भारतीयों को लेकर मोदी ने क्या कहा

‘Machhar’ Ki Hatya Me Youvak ko ajiawan Karawas मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2018 को मित्र निवास कॉलोनी विमल जैन ने स्टेशन रोड थाना पुलिस को एक ऑटो रिक्शा में लाश मिलने की सूचना दी। विमल जैन ने बताया कि वह करीब सुबह 8 बजे घर के बाहर पेपर लेने निकला तो देखा कि सामने खड़े ऑटो में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

Read More: Raipur Nagriya Nikay Chunav EXIT POLL 2025: मिनल चौबे या दीप्ति दुबे…कौन होगा रायपुर का मेयर? चुनावी परिणाम से एक दिन पहले ही IBC24 देखें जनता ने किस पर जताया भरोसा

सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो इस बात की जानकारी मिली कि मृतक फारूक हुसैन उर्फ ‘मच्छर’ है। मृतक की पहचान खुद ‘मच्छर’ के भाई जफर हुसैन ने की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। घटनास्थल एवं शव परीक्षण के बाद मृतक फारुख हुसैन के शरीर पर धारदार हथियारों से चोट के निशान पाए गए। पोस्टमार्मट रिपोर्ट में भी डॉक्टर द्वारा मौत का कारण धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाने पर अत्यधिक खून बह जाने से मौत होना पाया। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Read More: ED raid at BJP leader house: BJP नेता के घर ED की रेड, 17 घंटे तक घर को खंगालती रही टीम, पैसे गिनने की मशीन भी साथ लेकर गए थे अधिकारी 

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ‘मच्छर’ और धीरज शाह नगर निवासी अक्षय सेन और सचिन के साथ सड़क पर कट मारने को लेकर बहस हुई थी। विवाद के दौरान दोषी ने मच्छर को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस को अक्षय के घर से चाकू भी जब्त किया था। मृतक फारुख के कपड़े, चाकू, मिट्टी, चाबी के छल्ले को DNA जांच के लिए सागर भेजा। जांच पूर्णकर स्टेशन रोड थाना द्वारा अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा एक आरोपी अक्षय सेन को आजीवन कारावास व 10 हजार रुपए का अर्थदंड व एक अन्य आरोपी सचिन बंजारा को दोषमुक्त कर दिया।

Read More: Karneshwar Mahadev Temple Dhamtari : छत्तीसगढ़ के इस मेले में आते हैं देवी-देवता, ये चीज भेंट कर देते हैं मड़ई का निमंत्रण, जानिए परंपरा के पीछे की कहानी

Related Articles

Back to top button