Uncategorized

ED raid at BJP leader house: BJP नेता के घर ED की रेड, 17 घंटे तक घर को खंगालती रही टीम, पैसे गिनने की मशीन भी साथ लेकर गए थे अधिकारी

ED raid at BJP leader house

पानीपत: ED raid at BJP leader house हरियाणा के पानीपत में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीजेपी नेता के घर दबिश दी है। ईडी की टीमें पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा नीति सेन भाटिया के घर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम गुरुवार सुबह सात बजे तक पानीपत शहर के मॉडल टाउन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतिसैन भाटिया के आवास पर पहुंची। ​जो कि रात को 12:20 बजे आवास से निकली। खास बात है ​है कि टीम ने अपने साथ पैसा गिनने की मशीन में साथ लेकर गई थी। संभावना है कि घर के अंदर भारी मात्रा में कैश रखा गया है। हालांकि, अब तक कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Read More: #SarkaronIBC24: दिल्ली के बाद अब बिहार पर देश की नजर, लालू यादव का दावा…नीतीश कुमार की विदाई तय 

ED raid at BJP leader house मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने पानीपत भाजपा के मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया के पिता भाजपा ​नीति सेन भाटिया के घर दस्तक दी। सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस से जुड़े मामले में की गई है। हालांकि, अब तक और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। उधर, घर के अंदर जाने वाले सभी रास्तों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 फरवरी को ही 5 लाख से अधिक कल्पवासी समेत करीब 85.46 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरों ने

बता दें कि नीतिसैन भाटिया संजय भाटिया के मौसा हैं। रेड के दौरान वह भी घर के अंदर मौजूद रहे। पानीपत के अलावा उनकी पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड हुई। नीतिसैन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया वहां मौजूद रहे। नवीन भाटिया पानीपत में 9 मार्च को होने वाले मेयर चुनाव के भी दावेदार हैं। यह रेड हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई। जिसमें अवैध तरीके से कप सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।

Related Articles

Back to top button