पंचायत चुनाव की सरगर्मी हुई तेज, प्रत्याशियों मे देखा जा रहा खासा उत्साह

पाटन – प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है,जिसके चलते 31दिसंबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है,वहीं पाटन विधानसभा में भी पंचायत चुनाव को लेकर लोगों मे सरगर्मियां बढ़ गई है,चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों चेहरे पर खुशी देखी जा सकती हैं,पाटन तहसील में 109ग्राम पंचायत है जिसमें लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उसके लिए निर्वाचन आयोग के अनुसार सुविधा जनक बनाने लिए फार्म भरने सेंटर भी बना दिया गया है,अंचल के तरीघाट,सोनपुर, सिपकोना, खम्हरिया, डंगनिया ,केसरा, बोरेंदा, जरवाय ,भनसुली के चौक चौराहे, किराना दुकान, सेलुन, पान ठेलो मे चुनावी चर्चा होने लगी है, तो वहीं सभी प्रत्याशी अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं,
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते है आचार संहिता लागू हो गई, जिसके बाद 31दिसंबर से 6जनवरी तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होगी,नाम वापसी के लिए9जनवरी का समय निर्धारित किया गया है, तथा प्रत्याशियों को चिन्ह आबंटित किया जाएगा,31जनवरी को पाटन तहसील में मतदान होगा, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध किया गया है
चाक चौराहे से लेकर सेलुन, पान ठेलो मे चुनावी चर्चा तेज
तहसील के गांवों में नामांकन प्रक्रिया शुरू के साथ ही लोग अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं, तो किराना दुकान, सेलुन तथा पान ठेलो मे चुनाव की चर्चा देखी जा सकती हैं, उम्मीदवार भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं




