CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

भोपाल : MP News मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav Tour) का 14 फरवरी का दिन कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगा। दिनभर विभिन्न सरकारी और प्रशासनिक बैठकों के साथ-साथ वे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भी भाग लेंगे।
MP News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav Tour) सुबह 10:30 बजे सीएम हाउस के समत्व भवन में जन अभियान परिषद की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। सुबह 11:30 बजे खनिज विभाग (DMF फंड) से संबंधित कार्यों की स्वीकृति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक प्रदेश में खनिज निधि (DMF) के प्रभावी उपयोग और विकास कार्यों की स्वीकृति पर केंद्रित होगी।
MP News दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री संयुक्त चेतना वैश्विक सम्मेलन की उद्घाटन कार्यशाला में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होंगी। रात्रि 6:30 बजे – मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav Tour) भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक दल भी उपस्थित रहेगा।