#SarkaronIBC24: दिल्ली के बाद अब बिहार पर देश की नजर, लालू यादव का दावा…नीतीश कुमार की विदाई तय
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/maxresdefault-1-3-svCSwc-780x470.jpeg)
नईदिल्ली: #SarkaronIBC24, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार पर देश की नजर है जहां इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव है… जिसके लिए 20 साल से सत्ता से दूर JDU ने कमर कस ली है… लालू यादव का दावा है कि इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है और RJD की 20 साल बाद सत्ता में वापसी होने जा रही है…
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है..लेकिन पूर्व सीएम और RJD प्रमुख लालू यादव ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं.. सितंबर-अक्टूबर में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव.. JDU और बीजेपी की अगुवाई वाली नीतीश सरकार को अगला मौका नहीं देंगे और विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे.. नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं तो RJD पिछले 20 साल से बिहार की सत्ता से दूर है…जिसकी कसक लालू यादव में साफ दिख रही है.. लालू यादव के इस दावे के बाद NDA नेताओं ने भी मोर्चा संभाला लालू की बात को ख्याली पुलाव करार देकर पलटवार किया…
read more: ”कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कार्यकाल पूरा करेंगे, 10 साल तक पद पर रहकर रिकॉर्ड बनाएंगे”
बिहार में एक तरफ जहां लालू यादव RJD की सत्ता में वापसी का दम भर रहे हैं… तो वहीं कांग्रेस में भी सत्ता सुख पाने की तड़प साफ दिख रही है.. बिहार कांग्रेस के नेता मुकेश सहनी का ये वीडियो वायरल हो रहा है..जिसमें मुकेश सहनी RJD और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन की सत्ता में वापसी का भरोसा जता रहे हैं और खुद के डिप्टी सीएम बनाए जाने का सपना भी देख रहे हैं… मुकेश सहनी आरक्षण संकल्प यात्रा पर थे इसी दौरान का ये वीडियो बताया जा रहा है…
बिहार चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी है इस दौरान कई सियासी समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे.. वहीं बात अगर 2020 में हुए पिछले चुनाव की करें.. तो बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से RJD.. 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी वहीं बीजेपी को 74 सीटे मिली थी.. लेकिन कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर ही सिमट गई थी.. जिससे बेहतर प्रदर्शन के बाद भी RJD को सत्ता सुख से वंचित होना पड़ा था.. नीतीश कुमार की JDU ने 43 सीटें जीतकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी..
read more: सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने प्रेमिका संग जहर खाया,प्रेमिका की मौत
फिलहाल दिल्ली चुनाव के बाद बिहार में चुनावी हलचल तेज हो चली है.. दिल्ली में INDIA गठबंधन की जो फजीहत हुई..उससे NDA कुनबा उत्साहित है..नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनावी रणभेरी भी बजा दी है..दूसरी तरफ राजद और कांग्रेस ने भी हुंकार भर दी है..हालांकि दोनों गठबंधन की किस्मत का फैसला इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का प्रदर्शन भी करेगा..