Jitu Patwari on Mohan Sarkar : जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर बोला हमला, आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर उठाए सवाल, जानें और क्या कहा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/jitu-rj3zXR-780x470.jpeg)
रामभुवन गौतम/अनूपपुर। Jitu Patwari on Mohan Sarkar : एमपी के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर विधानसभा में जीतू पटवारी तीन दिनों से लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान आज जीतू पटवारी ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतें 450 रुपये तक करने की बात कही थी, वो भी वादा पूरा नहीं हुए। किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
जीतू पटवारी ने आदिवासी क्षेत्र के विकास को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पेसा कानून के तहत आदिवासी क्षेत्रों के लिए 30 प्रतिशत बजट का प्रावधान है, लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों और वर्तमान मंत्रियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। उन्होंने एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि तीन सौ करोड़ की संपत्ति पकड़ी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भारत की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के विजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वह नया भारत नहीं है जिसकी कल्पना की गई थी। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।