Ryan Air cat case: दो दिनों तक एयरपोर्ट पर खड़ा रहा यात्रियों से भरा विमान.. नहीं हो पाया टेकऑफ, वजह जानकर आप भी पीट लेंगे माथा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IBC24-News-Thumbnails-12-1-vgilP7-780x470.jpeg)
A cat stopped Ryan Air’s plane from taking off: लन्दन: सोचिए कि आप एक विमान में यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टेकऑफ़ का समय करीब आ चुका है, लेकिन तभी ऐलान होता है कि तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी होगी। यह देरी कुछ घंटों की नहीं, बल्कि पूरे दो दिन की होगी! और जब इसकी असली वजह सामने आती है, तो हर कोई हैरान रह जाता है। दरअसल इस सब के पीछे एक बिल्ली थी।
बता दें कि, यूरोप में हाल ही में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब एक बिल्ली ने रयानएयर के बोइंग 737 विमान की उड़ान में बाधा डाल दी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान रोम से जर्मनी के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन तभी चालक दल को विमान के अंदर से बिल्ली के म्याऊं-म्याऊं करने की आवाज सुनाई दी।
A cat stopped Ryan Air’s plane from taking off: क्रू मेंबर्स ने तुरंत बिल्ली को खोजने की कोशिश शुरू कर दी। विमान के कई पैनल हटाए गए, तब जाकर इलेक्ट्रिकल बे में छिपी हुई यह शरारती बिल्ली दिखाई दी। मगर उसे निकालना आसान नहीं था। जैसे ही क्रू मेंबर्स उसे पकड़ने की कोशिश करते, वह विमान के किसी और हिस्से में भाग जाती।
यह स्थिति दो दिनों तक बनी रही। कर्मचारी लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन बिल्ली इतनी फुर्तीली थी कि हर बार बचकर निकल जाती। सभी को यह भी डर था कि कहीं वह किसी संकरी जगह में फंस न जाए या किसी सिस्टम को नुकसान न पहुंचा दे। आखिरकार, दो दिन की मशक्कत के बाद बिल्ली ने खुद ही विमान से बाहर निकला और सभी ने राहत की सांस ली।