दुर्ग जिले में अपराध का ग्राफ हुआ कम-एसएसपी यादव

नये साल में किये पत्रकारों से मुलाकात और अनौचारिक चर्चा
भिलाई। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर -6 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव पत्रकारों से नये साल पर मुलाकात की और इस दौरान उन्होनेें सभी को नये साल की बधाई दिया और अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताया कि दुर्ग जिले में अपराध का ग्राफ कम हुआ है। बडे बडे मामलों को पुलिस हल करने में सफल हुई है। नशे के कारोबारियो पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला नकेल कस रहे हैं। इस साल हमने तय किया है कि जो भी शिकायत संबंधित थानों में आती है, उसका तीन माह में हर हाल में निराकरण करना अब जरूरी होगा। साईबर क्राईम के मामले में थानेदार जरा भी लापरवाही नही बरतेंगे। ऐसे मामलों में सीधे पीडित एएसपी शहर, डीएसपी क्राईम या फिर साईबर टीआई से सीधे संपर्क कर अपराध दर्ज करा सकते है। बच्चों के साथ होने वाले अप्राकृतिक कृत्य और बच्चिों व महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म के मामलों में सीधे एएसपी प्रज्ञा मेश्राम व महिला थाना में भी संकर्प कर सकती है। दुर्घटनाऐ कम हो, इस पर भी पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी।