Uncategorized

Affiliation of Private Colleges : जीवाजी यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला, इन 373 निजी कॉलेजों की संबद्धता की होल्ड, सामने आई बड़ी वजह

Affiliation of Private Colleges : Image Surce-IBC24

ग्वालियर : Affiliation of Private Colleges : ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने ग्वालियर-चंबल अंचल के 373 निजी कॉलेजों की अस्थायी संबद्धता (affiliation) पर बड़ा फैसला लिया है। यह निर्णय राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद लागू किया गया है।

Read More : छत्तीसगढ़ के सात जिलों के 18 कांग्रेस नेताओं का निष्कासन रद्द, सूची में रायपुर से अजीत कुकरेजा समेत तीन नेताओं के नाम

क्या है मामला?

Affiliation of Private Colleges प्रदेश में सभी निजी कॉलेजों की जांच चल रही है, जिसमें कई अनियमितताएँ सामने आ रही हैं। भौतिक सत्यापन (Physical Verification) के बिना अब किसी भी निजी कॉलेज को संबद्धता नहीं दी जाएगी। कुलसचिव अरुण सिंह ने बताया कि जब तक प्रशासनिक स्तर पर भौतिक निरीक्षण पूरा नहीं हो जाता, तब तक संबद्धता रोक दी गई है।14 जनवरी को मुरैना के झुंडपुरा में ‘शिवशक्ति कॉलेज’ नामक फर्जी संस्थान का मामला सामने आया।14 साल तक बिना अस्तित्व वाले इस कॉलेज को मान्यता मिलती रही। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी सहित 17 प्रोफेसरों पर FIR दर्ज की। इस घोटाले के बाद सरकार ने पूरे प्रदेश के निजी कॉलेजों की जांच के आदेश दिए, जिसके चलते 373 कॉलेजों की संबद्धता रोक दी गई है।

Read More : Bilaspur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : बिलासपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला

क्या होगा आगे?

Affiliation of Private Colleges संबंधित कॉलेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही उनकी संबद्धता पर फैसला लिया जाएगा। अगर किसी कॉलेज में अनियमितता पाई गई, तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है। सरकार नए सख्त नियमों के साथ संबद्धता प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की योजना बना रही है।

Related Articles

Back to top button