अवैध संबंध के कारण दो साल के बच्चे की हत्या

मां का आशिक ही निकला हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार
गुमराह करने आरोपी बच्चे की मां के साथ थाना गया था गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने
भिलाई। शुक्रवार को खुर्सीपार के जोन में स्थित प्रभु किराना स्टोर के पास
दो साल के बच्चे का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंध के कारण हत्या होना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी ने बड़ी ही क्रुरता से बच्चे की हत्या की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आमीर (2 वर्ष) पिता मरीज शाह है। मृतक का पिता मरीज शाह पेशे से ट्रक चालक है और पिछले कई दिनों से घर से बाहर है। मृतक बच्चे की मां शबाना अपने दो बच्चों के साथ जोन थ्री में किराये के मकान में रहती है। यहां पर सैय्यद शमसीर नाम के एक युवक का आना जाना लगा रहता है। बताया जा रहा है कि शमसीर का शबाना के साथ अवैध संबंध है। इसी वजह से शमसीर ने मासूम की हत्या कर दी। हत्या के बाद बड़ी चालाकी से शुक्रवार की सुबह स्वयं बच्चे की मां के साथ बच्चे की गुमसुदगी की शिकायत करने भी पुलिस थाने पहुंचा गया था। दिनभर की तलाश के बाद पुलिस ने बच्चे का शव शमसीर के कमरे से ही बरामद किया। आरोपी शमसीर ने मासूम आमीर की हत्या करने से पहले गुरवार को भी उससे काफी मारपीट किया था। गुरुवार शाम को भी मासूम के साथ मारपीट की और बड़ी बेरहमी से मासूम का गला घोंटकर मार दिया। बच्चे के शव को अपने कमरे में लाकर कपड़े में लपेटकर लोहे के पलंग पर रख दिया था। शुक्रवार की सुबह वह स्वयं शबाना के साथ पुलिस थाने पहुंचा और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश कई क्षेत्रों में की। कुछ पता नहीं चलने पर स्नीफर डॉग का सहारा लिया। डॉग आरोपी के किराए के मकान के आसपास तक पहुंची। पुलिस को शक हुआ तो आरोपी के कमरे की तलाशी गई तो शव बरामद हुआ।