छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आईजी ने किया वैशाली नगर में नये थाने का शुभारंभ

नये साल में लोगों को मिली है सौगात,

थाना खुलने से पीडितों को मिलेगी राहत-विवेकानंद सिन्हा

भिलाई। दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने नये साल के पहले दिन वैशाली नगर क्षेत्र के लोगों को एक नया सौंगात दिया है। उन्होंने लोगों के बहुप्रतिक्षित मांग के आधार पर आज वैशाली नगर में नये थाने का शुभारंभ रामनगर में इंदिरा गांधी स्कूल के समीप किया। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले सुन्दर नगर में पुलिस चौकी थी, लेकिन यहां का क्षेत्र बड़ा होने के कारण व अपराधिक गतिविधिों को देखते हुए लंबे समय से यहां पूर्णकालिक थाना खोलने की मांग की जा रही थी। जिसे लोगों के बहुप्रतिक्षित मांगों को आज पूरा कर यहां पूर्णकालिक थाना का शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ अवसर पर डीआईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, एएसपी ग्रामीण लखन पटले, डीएसपी प्रवीर तिवारी,सीएसपी अजीत यादव, छावनी सीएसपी  विश्वास चन्द्राकर, भिलाई के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के टीआई, वैशालीनगर के इंचार्ज राजेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि आज नये साल पर इस क्षेत्र के लोगों को एक नया सौगात मिला है। आज जो यहां थाना का शुभारंभ किया गया है,इससे यहां के लोगों को लिए कानून व्यवस्था स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यहां के रहने वाले पीडि़त लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी, उनको अब कही दूर नही जाना पड़ेगा। यहां कानून व्यवस्था को और असामाजिकतत्वो को कंट्रोल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस निभायेगी। यहां के लोगों और पार्षदों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं। साईब्रर क्राईम के लिए एक अलग थाना खोले जाने के प्रश्र का उत्तर देते हुए आईजी श्री सिन्हा ने कहा कि आज का जमाना है टेक्रालॉजी का जमाना है, छोटे छोटे बच्चे जैसे टेक्रालॉजी और लैपटाप यूज कर रहे है।  हमारे जो अधिकारी कर्मचारी है उनको भी हम अधिक से अधिक जागरूक कर रहे हैं। और साथ ही साथ हमारे पास एक स्पेशल साईबर सेल है, जो साईबर क्राईम के क्षेत्र में जो भी अपराधिक गतिविधियां होती है, उसको मॉनिटरिंग करने के लिए उसमें किस प्रकार का फ्रॉड होता है उसकी तहकीकात करने के लिए हमारे पास अभी भी जानकार अधिकारी कर्मचारी है जो काम कर रहे हैं। साथ ही साथ हम लोगों को जागरूक करने के लिए इस साल एक अच्छा वर्कशॉप करेंगे जिसमें लोगों को जागरूक करने हम बाहर से एक्सपर्ट को बुलायेंगे। साथ ही साथ जितने भी कॉलेज और स्कूल है उनको साईबर क्राईम के माध्यम से किस प्रकार लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है इसकी जानकारी दी जायेगी।

 

इस अवसर पर यहां के स्थानीय पार्षद संजय खन्ना और निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने यहां थाना खुलने पर आईजी और एसएसपी के प्रति कृतत्ज्ञता प्रकट की और कहा कि अभी यह पीडीएस के भवन में इस थाना का शुभारंभ किया गया है लेकिन हम लोगों ने यहां परमानेंट थाना के लिए जगह चयन कर रखे है, उसपर जल्द से जल्द शासन से अनुमति दिलवाकर वहां स्थायी रूप से थाना भवन का निर्माण किया जाये। इस पर आईजी ने कहा कि आप सब एक बार मुख्यमंत्री से मिलीए और इसे इसी बजट में शामिल करने और इसके लिए राशि पारित करने की मांग रखिये, हमारे से जो हो सकेगा हर संभव हम भी कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री यही के है, वे जरूर सुनेंगे। पार्षद श्री खन्ना ने कहा कि अभी यहां के इंचार्ज राजेन्द्र सिंह कंवर है, और वो अच्छा काम कर रहे है, उनके यहां आने से यहां कुछ क्राईम में कमी आई है। लेकिन यहां स्टाफ बहुत कम है,इस पर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि अब ये मेरी जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द यहां  स्टॉफ दू हालांकि अभी तो हमारे पास स्टाफ की कमी है, लेकिन यहां की भौगोलिक स्थिति और क्राईम को देखते हुए यहां जल्द से जल्द स्टाफ दिया जायेगा।

वहीं नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं पार्षद दिवाकर भारती ने आईजी से कहा कि हमारे वार्ड में अवैध शराब, गांजा की जमकर बिक्री हो रही है, इसके अलावा यहां असामाजिकतत्वों के आतंक से लोग पीडि़त है। इस पर आईजी ने कहा कि लिखित शिकायत किजीए जरूर कार्यवाही होगी। इस अवसर पर पार्षद रामानंद मौर्य, संतोष मौर्या, अब्दुल तहूर पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय तिवारी, प्रेस क्लब की अध्यक्ष भावना पाण्डेय, कांग्रेस के लालबहादुर, प्रवक्ता राजेश शर्मा, जानकी देवी सहित बडी संख्या में पुलिस स्टॉफ एवं महिला कमांडों उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button