बड़ी खबर: मतदान के बीच रायपुर में दिन दहाड़े 50 लाख की डकैती, घर वालों को बंधक बनाकर बड़ी लूट

रायपुर: Robbery of Rs 50 lakh in Raipur, राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में पचास लाख की डकैती का बड़ा मामला सामने आया है। तीन लोगों ने दिन दहाड़े घर में घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इन लोगों ने ख़ुद को लाल सलाम गैंग का आदमी बता कर वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दो महिला और एक पुरुष को बांधकर डकैती की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। यह पूरा मामला थाना खम्हारडीह क्षेत्र का है।
पुलिस की तमाम टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। चुनावी सुरक्षा की बीच बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। ये डकैत सेना की वर्दी में आए थे। ibc24 को मिला डकैतो के आने का cctv फुटेज हाथ लगा है। जिसमें चार लोग घर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
रायपुर से बड़ी खबर- अनुपम नगर में 50 लाख की डकैती @RaipurPoliceCG @RaipurDistrict #CGNews #Chhattisgarh #Raipur @luckysandeeps https://t.co/Wx2jrCjbL5
— IBC24 News (@IBC24News) February 11, 2025