अंबिका गोलू सोनवानी सुयोग्य शिक्षित एवं समाजसेवी जनपद सदस्य,प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 14 को हर गांव में मिल रही है अभूतपूर्व जनता का सहानुभूति और आशीर्वाद

अंबिका गोलू सोनवानी सुयोग्य शिक्षित एवं समाजसेवी जनपद सदस्य,प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 14 को हर गांव में मिल रही है अभूतपूर्व जनता का सहानुभूति और आशीर्वाद
कुंडा — पंडरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से अंबिका गोलू सोनवानी, पूर्व जनपद सदस्य को महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है उनकी लोकप्रियता हंसमुख और घरेलू महिला की छवि ने महिलाओं को उनके पक्ष में आने के लिए प्रेरित किया है महिलाओं का कहना है कि मैं एक ऐसी जनपद सदस्य,की जरूरत है जो उनकी समस्याओं को समझें और उनके हल करने के लिए तत्पर रहे ऐसे विकासशील जनप्रतिनिधि को हम अपना आशीर्वाद,दे रहे हैं और हर गांव गली में मिल रही है आशीर्वाद अंबिका गोलू राम सोनवानी ने जनता के बीच जाकर कहा सेवा ही मेरी जिंदगी का पहला कर्तव्य घर-घर लोगों को योजना का लाभ दिलाने का पहला काम रहेगा, अंबिका गोलू राम सोनवानी प्रत्याशी,जनपद क्षेत्र क्रमांक 14, को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बरगद का पेड़ छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया है जनता का सेवक जनपद क्षेत्र क्रमाक 14 के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है, क्षेत्र में फिर एक बार अंबिका गोलू सोनवानी का नाम आने से राजनीति सियासत गरमा चुकी है क्षेत्र के सभी गांव गांव के चौक चौराहा गलियों घरों में राजनीति की ही चर्चा हो रही है इनके दावेदारी से युवा ,महिलाओं बुजुर्गों सहित,नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और अंबिकागोलू सोनवानीको आशीर्वाद भी गांव गांव में दिया जा रहा है लगातार जनसंपर्क जारी है