Expressway New Rules: एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से लागू होंगे चालान के नए नियम, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना देना होगा जुर्माना

नई दिल्ली। Expressway New Rules: इस वक्त देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं दिल्ली से अप डाउन करने के लिए ज्यादातर लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जाना पसंद करते हैं। वहीं इस बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर नया नियम लागू कर दिया गया है। जिसे 15 दिसंबर से लागू किया जाएगा। जिसके तहत कहा गया कि, अगर किसी ने नए ट्रैफिक नियम को तोड़ा तो उनका चालान कट जाएगा।
दरअसल, इस नियम के तहत सभी वाहनों की स्पीड लिमिट तय गई की गई है। जिसके तहत हल्के वाहनों के लिए यह लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटे है, तो भारी वाहन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे। अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा।
Expressway New Rules: बताया गया कि, प्रशासन ने सर्दियों के मद्देनजर यह फैसला लिया है। बताया गया कि, ठंड में ओवर स्पीड के कारण कई एक्सीडेंट देखने को मिलते हैं, जिन्हें काबू करने के लिए वाहनों की स्पीड सेट की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे की बात करें तो यहां जीरो पॉइंट से लेकर जेवर टोल तक दोनों तरफ 4-4 टीमें तैनात रहेंगी, जो वाहनों की स्पीड लिमिट पर नजर रखेंगी।