खास खबरधर्म

स्कूलों (विधा के मंदिर) में अंडा (मांसाहार/दूषित) आहार परोसने के विरोध में धरना प्रदर्शन का आज तीसरा दिन 27 दिसंबर 2019।

 

बालोद – गायत्री परिवार के नेतृत्व में राज्यसरकार द्वारा स्कूलों और आंगनबाड़ी में अंडा परोसे जाने के विरोध में धरना का आज लगातार तीसरा दिन यह धरना व्यापक रूप लेता नजर आ रहा है। गायत्री परिवार को पहले ही जैन समाज, साहू समाज, सर्व समाज, कबीरपंथ का समर्थन मिल रहा है। आज विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन शांतिकुंज हरिद्वार से आए देवसंस्कृति विश्वविधालय के छात्रों (जोकि अपना इंटर्नशिप करने हेतु बालोद जिला आए हुवे हैं) उन्होंने अपना विचार प्रकट किया । समाज से और भी लोग इस मंच को साझा करते नजर आए । अनुभव में आ रहा है कि सरकार का यह निर्णय उसे भारी पड़ सकता है, क्यूँकि गायत्री परिवार ने सरकार की इस योजना का हर तरीके से खंडन किया है फिर चाहे वह सांस्कृतिक दृश्टिकोण हो या फिर वैज्ञानिक । उन्होंने बताया कि किस तरह सरकार अनजाने में समाज का सर्वनाश करने की योजना बना बैठी है क्यूँकि ये अंडा किसी भी तरह से प्राकृतिक और पौष्टिक आहार नहीं बल्कि यह बच्चों के रोगप्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देगा, विशेषज्ञों ने बताया कि यह अंडा ब्रायलर मुर्गियों (हाइब्रिड) मुर्गियों से इंजेक्शन के द्वारा प्राप्त किया जाता है जो मासूम बच्चों के लिए एक अभिशाप है और उन्हें रोगी बना देगा, यह पोषण के नाम पर मौत परोसा जा रहा है।

कुपोषण के नाम पर अंडा ही विकल्प क्यूँ? जब भारतीय खानपान में हरे शाक साब्जियाँ, फल, अंकुरित अनाज, दूध आदि में अंडे से भी अधिक पोषण विधमान है तो फिर अंडा बाटने की क्या मजबूरी आन पड़ी?

आज तीसरे दिन धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता श्री शिव कुमार कलिहारी (मुख्य ट्रस्टी- गायत्री परिवार), दीपक सार्वा (संस्थापक- प्रकृति जैविक कृषक समिति/ स्वस्थ भारत मिशन), तोरण लाल साहू (अध्यक्ष- तहसील साहू संघ, दल्लीराजहरा), पवन गंगबेर (अध्यक्ष-सर्व समाज समरस्ता समिति), श्री धरम चंद जैन जी (प्रतिनिधि-जैन समाज), शीतल साहू, पीताम्बर साहू, श्रीमती सविता वर्मा, श्रीमती वीणा साहू, श्रीमती विमला साहू, सुरेखा साहू, श्रीमती ममता साहू , श्रीमती रेणुका गंजिर, श्रीमती मांडवी मिश्रा, चंद्रशेखर पवार और अन्य सभी उपस्थित गायत्री परिवार के परिजनों ने अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। उपस्थित महिलाओं ने प्रज्ञा गीतों के माध्यम से जनजागृति और सरकार को जगाने हेतु संदेश दिया। विनम्रता और रोष भरा विरोध जताया और कहा कि ऐसे अवैज्ञानिक, अधार्मिक, अमानवीय प्रकृति प्रतिकूल आहार को मासूम बच्चो से दूर रखा जाय।

धरना प्रदर्शन में श्री देवप्रसाद आर्य, राधेश्याम साहू, धर्मेंद्र वर्मा, टीकम साहू, राजेन्द्र प्रसाद, बंसी लाल रावटे, दिलीप निर्मलकर, श्रीमती मंजू साहू, निर्मला कलिहारी, चंद्रभामा वर्मा, केशर साहू, ओमिन साहू, धनराज साहू, शांति साहू, ओंकार साहू, ललिता साहू आदि लोगों का सहयोग रहा। इस जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में सभी पंथ/समाज/संस्था ने निर्णय लिया है कि कल दिनाँक 28 दिसंबर 2019 को जिला मुख्यालय-बालोद में 11 बजे महारैली निकाली जाएगी* जिसमें सभी पाँच ब्लॉक से लोग भाग लेने जा रहे हैं। विशाल रैली के माध्यम से इस विरोध को व्यापक रूप दिया जाएगा और सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी जिसमें गायत्री परिवार के नेतृत्व में जैन, कबीरपंथ, सतनाम, पतंजलि योग समिति, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, ब्राह्मण समाज, सर्वसमाज समरस्ता, साहू समाज एवं ॐ साईं, विश्व हिंदू परिषद आदि संगठन के लोग एक जुट होकर इस रैली का अंग बनेंगे, इस अनीति के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

गायत्री शक्तिपीठ दल्लीराजहरा में युग सैनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन- कॉलेज के विद्यार्थियों को इस शिविर के माध्यम से भविष्य में समाज निर्माण, युग निर्माण के कार्य करने हेतु अनीति से लोहा लेने और समाज की सेवा करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डौंडी ब्लॉक से कई युवावों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक दिलीप निर्मलकर और रोहित साहू जी रहे।

Related Articles

Back to top button