Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ हुआ खेला! भाजपा नेताओं की जीत के पीछे कांग्रेस का ‘हाथ’

नई दिल्ली: Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। आम आदमी पार्टी के बड़े दिग्गजों की हार के बीच सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं। सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत दर्ज की है। बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में AAP और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चला। इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारा था। दिल्ली के पूर्व सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3186 वोटों से मात दी है। कांग्रेस के संदीप दीक्षित को महज 3873 ही वोट ही मिले। इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे।
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 बात करें नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा सीट की तो नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल का सीधा मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा से था। वहीं, कांग्रेस ने यहां से संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं, 11 राउंड की गिनती के बाद केजरीवाल को 22057 वोट मिले तो भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को 25057 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को मात्र 3873 वोट ही मिले। ऐसे में देखा जाए तो केजरीवाल को हराने में अहम रोल कांग्रेस उम्मीदवार ने जताई है। केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच वोटों का उतना ही अंतर है जितना कांग्रेस उम्मीदवार को मिला है।
वहीं, जंगपुरा विधानसभा सीट के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां से भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरे तरविंदर सिंह मारवाह ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हराया है। वहीं, इस सीट से फरहाद सूरी कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे थे। यहां भी नई दिल्ली की तरह ही मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना करना पड़ा, यानि सियोदिया की हार के लिए कांग्रेस उम्मीदवार ही जिम्मेदार हैं। जी हां इस सीट से तरविंदर सिंह मारवाह को 34623 वोट, मनीष सिसोदिया को 34060 और फरहाद सूरी 6866 वोट मिले हैं।