धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले के 43 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 89 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी की पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखने हेतु धान उपार्जन केंद्रों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी है। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने तहसील लोरमी के दाऊकापा समिति के उपार्जन केंद्र दाऊकापा के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री वेदराम लहरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह उपार्जन केंद्र खाम्ही के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी श्री एसपी महेन्द्र, खपरीकला नायब तहसीलदार लोरमी श्री महेश्वर उइके, लगरा के लिए उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री एल.एस. कंवर, अखरार एवं डिण्डौरी के लिए नायब तहसीलदार लोरमी श्री लीलाधर ध्रुव, गुरूवाईनडबरी के लिए सहायक पंजीयक सहकारी संस्था श्री उत्तर कुमार कौशिक, बोड़तरा के लिए नोडल अधिकारी सीजीएसडब्ल्यूसी श्री सुधाकर सिंह, चंदली एवं झाफल के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस.सी. गुप्ता, फुलझर के लिए पंचायत निरीक्षक लोरमी श्री रामकुमार पात्रे, डोंगरिया एवं खुड़िया के लिए उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री एस.के. रौनियार गुप्ता, नवाडीह, वेंकटनवागांव, विचारपुर के लिए सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री सीएस करवार, मनोहरपुर एवं तेलीमोहतरा के लिए उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री सिद्धार्थ चंद्रवंशी, सुरेठा एवं पैजनिया के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (सेतु) बिलासपुर श्री मनोज थोर्रात, लोरमी के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्रीमती सुषमा सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह तहसील मुंगेली के उपार्जन केंद्र तेलियापुरान एवं मसनी के लिए सहायक खाद्य अधिकारी श्री प्रफुल्ल पाण्डेय, सिंघनपुर एवं भालूखोंदरा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, मुंगेली के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जे.पी. पटेल, फंदवानी के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री गौतम कुमार साहू, झगरहटा के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संतोष सिंह राजपूत, टेढ़ाधौरा एवं पौनी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन भगत, दुल्लापुर के लिए सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस.के. भगत, नवागांव के लिए तहसीलदार श्री अमित सिन्हा, निरजाम के लिए उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण सुश्री शारदा जायसवाल, चकरभठा के लिए नायब तहसीलदार (परि.) सुश्री शालिनी तिवारी, छटन एवं सेमरकोना के लिए सहायक संचालक उद्यान श्री चन्द्रदेव सिंह, बुंदेली एवं टेमरी के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण संभाग श्री एच अहिरवार, तरवरपुर एवं मदनुपर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली श्री आरएस नायक, लालाकापा के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली श्री राजेंद्र कुमार पात्रे, कोदवा एवं धरमपुरा के लिए डिस्ट्रिक को-आर्डिनेटर, प्र.मं.आ.यो. (ग्रा) श्री सुनील जायसवाल, गीधा के लिए वि.शि.अ. मुंगेली डाॅ. प्रतिभा मण्डलोई, पंडरभठा के लिए नायब तहसीलदार (परि.) सेतगंगा श्री उमाकांत जायसवाल, सिंगारपुर के लिए सहायक निरीक्षक न.प. मुंगेली श्री सियाराम साहू, कंतेली एवं देवरी के लिए कार्यपालन अभियंता मनियारी जलसंसाधन संभाग मुंगेली श्री एन.एस. राज, नवागांव (घु.) के लिए उप अभियंता सिविल पंचा.एवं ग्रा.वि. संभाग श्री विकास नायक, बरेला एवं ठकुरीकापा के लिए सहायक खाद्य अधिकारी श्री एसके मिश्रा, पदमपुर एवं खम्हरिया के लिए खाद्य अधिकारी श्री विमल कुमार दुबे, फरहदा एवं बिरगांव के लिए जिला प्रबंधक नाॅन श्री मुकेश दुबे, भठलीकला एवं धनगांव के लिए जिला नोडल आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. प्रशांत ठाकुर, जरहागांव एवं दशरंगपुर के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कु. शिल्पा साय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तहसीलदार पथरिया के उपार्जन केंद्र पथरिया एवं सिलतरा के लिए कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य श्री नागेश्वर त्रिपाठी, जेवरा, अमलीकापा एवं अमोरा के लिए उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री डी.सी. बैसवाड़े, पुछेली एवं कुकुसदा के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, लौदा के लिए सहायक आबकारी अधिकारी श्री आर.एस. राठौर, गोइन्द्री के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज, केंवटाडीह के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री के.के. भारद्वाज, सिलदहा एवं पथरगढ़ी के लिए जिला विपणन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार खांडेकर, गंगद्वारी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सरगांव श्री रोहित साहू, सरगांव एवं सांवा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पथरिया श्री टीपी पटेल, धूमा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया श्री बीएस क्षत्रिय, सांवतपुर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पथरिया श्री रमेश पाण्डेय, चंद्रखुरी एवं किरना के लिए नायब तहसीलदार सरगांव श्री दिलीप खाण्डे, बदरा एवं सकेत के लिए तहसीलदार पथरिया श्री हरिओम द्विवेदी, रामबोड़ के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया श्री कुमार सिंह, ककेड़ी के लिए नायब तहसीलदार अमोरा श्री रमेश कुमार कमार, पिपरलोड के लिए उपअभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एनके तिवारी, खुटेरा एवं हिंछापुरी के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग छ.ग. ग्रामीण (मुख्यमंत्री) सड़क अभिकरण मुंगेली श्री अश्वनी कुमार पटेल, धरदेई एवं पड़ियाईन के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती लिपी दास गुप्ता, भटगांव एवं हथनीकला के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री आनंद समुद्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने सभी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण एवं निगरानी करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि वास्तविक किसान से टोकन अनुसार धान लाये जाने पर ढ़ाला कराकर परीक्षण उपरांत मानक स्तर का पाये जाने पर बारदाना प्रदाय की कार्यवाही की जायें। खरीदी गये धान का उसी दिवस बोरों की सिलाई कराये जाने उपरांत टेकिंग की कार्यवाही पूर्ण की जायें। धान उठाव हेतु जारी मिलरों के एवं परिवहनकर्ताओं के जारी परिवहन आदेश पर नियमानुसार टेबलेट में फोटो खिचाये जाने उपरांत परिदान तत्काल सुनिश्चित कराया जायें। किसानों के द्वारा लाये गये धान का रैण्डम रूप से पटवारी के माध्यम से सत्यापन कराकर सत्यता का परीक्षण भी किया जायें। शनिवार एवं रविवार अवकाश दिवस में धान का मात्रा परिदान कराया जायें एवं धान का भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ मिलान का भी कार्य किया जायें। धान खरीदी हेतु नये एवं पुराने बारदानों की व्यवस्था आगामी दो दिवसों के लिये हो यह भी सुनिश्चित किया जायें। प्रत्येक निरीक्षण में बारदानों में स्टाक का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। धान उपार्जन में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो साथ ही अनियमितता पाये जाने पर तत्काल प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117