Propose Day Shayari: ‘दिल ने आज फिर तेरी यादों का सहारा लिया’, प्रपोज डे पर इन प्यार भरी शायरी से करें अपने प्यार का इज़हार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/shayri-0bg8DS-780x470.jpeg)
Propose Day Shayari : फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। वहीं इस महीने की शुरूआत 7 फरवरी रोज डे के साथ शुरू होती है। ऐसे में कल यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाएगा। किसी से प्यार का इजहार करने के लिए यह सबसे बहुत ही खास दिन होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर, पत्नी, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या किसी खास दोस्त को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं, तो इस प्रपोज डे पर खास शायरी के जरिए अपने दिल की बात कह सकते हैं।
तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिया,
वरना हमने तो खुद की तक़दीर लिखने की भी सोची नहीं।
दिल ने आज फिर तेरी यादों का सहारा लिया,
मैंने आज फिर तुझे अपने ख्वाबों में उतारा लिया।
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day!
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day!
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day!