छत्तीसगढ़

बालाघाट से डोंगरगढ़ चन्द्रगिरी पहुंचने पर तपोमती माताजी का हुआ भव्य स्वागत

बालाघाट से डोंगरगढ़ चन्द्रगिरी पहुंचने पर तपोमती माताजी का हुआ भव्य स्वागत

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- बालाघाट से चातुर्मास पूरा करने के बाद डोंगरगढ़ चन्द्रगिरी तीर्थ स्थल पहुंचने पर तपोमती माताजी का भव्य स्वागत किया गया। बालाघाट से चातुर्मास पूरा कर आरिका मां 105 तपोमती माताजी 22 दिसम्बर की शाम को ससँग 10 माताओं के साथ

 

विहार किया और गोंदिया, आमगांव,सालेकसा, बोरतलाव के रास्ते धर्मनगरी डोंगरगढ़ में प्रवेश किया तो उपजेल के आगे चन्द्रगिरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष किशोर जैन के नेतृत्व में डोंगरगढ़ जैन समाज के धर्मावलंबियों ने सभी माताजी की

अगुवानी की और बाजे गाजे के साथ थाना चौक, महावीरपारा, ऊपर मंदिर के रास्ते चन्द्रगिरी प्रवेश द्वार पहुंचे जहां पर चन्द्रगिरी प्रतिभास्थली की छात्राओं, ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों व जैन समाज के लोगों ने चरण वंदना कर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद माताजी चन्द्रगिरी तीर्थ स्थल पहुंची जहां पर सभी ने पुनः उनकी चरण वंदना कर उनका स्वागत किया। स्वागत पश्चात तपोमती माताजी ने उपस्थित सभी धर्मावलंबियों को अपने मुखारबिंद से आशीर्वचन प्राप्त किया। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष किशोर जैन ने बताया कि तपोमती माताजी ने अपना चातुर्मास बालाघाट के पूरा कर 22 दिसम्बर की शाम को डोंगरगढ़ चन्द्रगिरी के लिए विहार किया और 27 दिसम्बर शुक्रवार को शाम 4 बजे उनका डोंगरगढ़ में पदार्पण हुआ। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को नये वर्ष के अवसर पर तपोमती माताजी व उनके साथ आई सभी माताजी के द्वारा चन्द्रगिरी की पूजा व शांति विधान किया जायेगा। अध्यक्ष किशोर जैन ने सभी धर्मप्रेमियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुण्यलाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभास्थली की छात्राएं, ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं जैन समाज के लोग उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/999319911

Related Articles

Back to top button