Uncategorized

Happy Rose Day 2025 Wishes: ‘गुलाब की खुशबू, प्यार की मिठास.. चुनी है ये कली, सिर्फ तेरे लिए खास..’, रोड डे पर पार्टनर को भेजें ये खास संदेश

Happy Rose Day 2025 Wishes। Photo Credit: Pexels

Happy Rose Day 2025 Wishes: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। रोज़ डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों, क्रश या पार्टनर को उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करने और उनकी मौजूदगी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए गुलाब के फूल भेजते हैं। इस दिन गुलाब का रंग भी महत्व रखता है। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है, पीला गुलाब दोस्ती का, गुलाबी तारीफ का प्रतीक है, और लाल के साथ एक पीला गुलाब का मतलब है कि दोस्ती की फीलिंग प्यार में बदल गई है। इस खास दिन पर आप अपने प्रियजनों को ‘हैप्पी रोज डे’ के ये मैसेज कैसे भेज सकते हैं।

Read More: Valentine Day Gift Ideas: वास्तु के अनुसार वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ये गिफ्ट, कभी नहीं आएगी रिश्ते में दरार 

Happy Rose Day wishes in Hindi

1. अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day

2. बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया।
Happy Rose Day

3. फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी
मुस्कुराके गम को भुलाना ज़िन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी

4. किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे

5. एक Rose उनके लिए
जो मिलते नही रोज-रोज,
मगर याद आते है हर रोज

7. मेरे जीवन के गुलाब को हैप्पी रोज़ डे!
आप मेरे जीवन को प्यार नामक अपनी सुगंध से भर देते हैं
और इसे गुलाबों का एक रंगीन गुलदस्ता बना देते हैं। I love you!

8. गुलाब की पंखुड़ियों से प्यार का संदेश लाया हूं,
तेरी खुशबू में बसने का अरमान लाया हूं।
हर रंग का गुलाब कुछ कहता है,
लाल प्यार जताता, सफेद विश्वास देता है।
हैप्पी रोज़ डे, प्रिये!

9. फूलों सी खिली मुस्कान हो,
सूरज सी चमक बरकरार हो।
यही दुआ है खुदा से हमारी,
तुम सदा हंसते-खिलखिलाते रहो।

10. पीला दोस्ती की राह दिखाए,
गुलाबी मासूमियत की याद दिलाए।
हर फूल की अपनी एक पहचान है,
पर तेरा नाम ही मेरी जान है।

Related Articles

Back to top button