Uncategorized

Legends 90 Cricket League Opening Ceremony: आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज.. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला

Legends 90 Cricket League Opening Ceremony। Photo Credit: Social Media

Legends 90 Cricket League Opening Ceremony: रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब बस कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाला है।  जी हां, आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज हो रहा है। बता दें कि,  6 फरवरी से 18 फरवरी तक मुकाबले होंगे, जिसमें नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

Read More: Raipur VIP Road Accident: तेज रफ्तार का कहर.. रशियन युवती ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर, जमकर मचा बवाल, देखें वीडियो 

पहले दिन छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना और हार्डी संधू धमाकेदार परफॉर्मेंस से क्रिकेट लीग का आगाज करेंगे। बता दें कि, कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीयों के साथ ही विदेशी क्रिकेटर्स भी अपना टैलेंट दिखाएंगे।

Legends 90 Cricket League Opening Ceremony: ये 7 टीमें हिस्सा दिखाएगी जलवा

छत्तीसगढ़ वारियर्स

सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

हरियाणा ग्लेडिएटर्स

पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नीशम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चाडविक वाल्टन, मनन शर्मा।

गुजरात सैम्प आर्मी

युसुफ पठान, मोइनी अली, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर ज़ाद्रान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान।

बिग बॉयस

मैट प्रायर, इशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया।

दिल्ली रॉयल्स

शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, दनुश्का गनथिलका, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद इमरीत, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना।

राजस्थान किंग्स

ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज़ नदीम, फैज़ फज़ल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, शमीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दवलत जादरान, मनप्रीत गोनी।

दुबई जायंट्स

शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच मसाकद्ज़ा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस प्रसन्ना।

amazon bestseller =”Smart Phone Under 15000″ items=”3″

Related Articles

Back to top button