Rajasthan Crime News: गांव में नहीं रोकी बस, युवक ने काट दी ड्राइवर की उंगलियां, हैरान करने वाला CCTV वीडियो आया सामने

जयपुर: Rajasthan Crime News: राजस्थान के डीग के डिवाई गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने उसके गांव के पास बस न रोकने पर सिटी बस के ड्राइवर पर तलवार से हमला कर उसकी ऊँगली काट दी। आरोपी युवक के साथ उसका एक साथी भी घटना में शामिल है। घटना तिगांव थाने के अंतर्गत जसाना गांव के सामने हुई। इस घटना से जुड़े दो सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में एक युवक मारपीट करता दिख रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में युवक और उसका साथी हाथ में तलवार लिए बस ड्राइवर से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं।
बस ड्राइवरों ने रत 10 बजे तक नहीं चलाई बसें
Rajasthan Crime News: घायल को बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे एम्स रेफर कर दिया गया। घटना से गुस्साए सिटी बस ड्राइवरों ने बुधवार सुबह हड़ताल कर दी। बल्लभगढ़ बस डिपो से सुबह छह बजे से 10 बजे तक एक भी बस नहीं चली। तिगांव थाना प्रभारी जय नारायण ने मामला दर्ज कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद बसों का संचालन हो सका। बस में हमले की घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गांव के पास बस नहीं रोकी तो तलवार से काट दी बस ड्राइवर की उंगली विरोध में सिटी बस ड्राइवरों ने सुबह छह बजे से 10 बजे तक नहीं चलाई बसें@JagranNews@Faridabad@FBDPolice pic.twitter.com/GXA9FDaaxQ
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) February 5, 2025
यहां जानें क्या है पूरा मामला
Rajasthan Crime News: राजस्थान, डीग के डिवाई गांव के रहने वाले कैलाश यहां सिटी बस पर ड्राइवर हैं। वह रोज बल्लभगढ़ बस डिपो से बस को जसाना वाले रूट पर चलाते हैं। मंगलवार शाम को भी सवारियों से भरी बस को लेकर जसाना गांव से गुजर रहे थे। बस में प्रवीन नागर नाम का एक युवक भी सवार था। उसने बस को अपने गांव के पास रुकने के लिए ड्राइवर को कहा लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। ड्राइवर अड़ा रहा कि बस तय स्टाप पर रुकेगी।
तलावार कहां से लाय युवक?
Rajasthan Crime News: प्रवीन नागर का बस में सवार एक और साथी आ गया। दोनों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। लड़ते हुए दोनों बस के नीचे आ गए। तभी प्रवीन नागर पता नहीं कहां से तलावार ले आया और ड्राइवर कैलाश पर हमला कर दिया। बचाव के लिए कैलाश ने अपना हाथ आगे कर दिया, जिससे उसकी एक हाथ की उंगली कट गई।
लहुलुहान होने पर दोनों आरोपित भाग गए। उधर किसी सवारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को हड़ताल करने वाले ड्राइवरों ने बताया कि यह सरासर दादागिरी है। बस तय स्टाप पर ही रुकेगी। इसलिए पुलिस आश्वासन दे कि ड्राइवरों को समय पर सुरक्षा दी जाएगी।
amazon bestseller =”Smart Phone Under 15000″ items=”3″]