छत्तीसगढ़
महिला ने 2 बच्चों को फंदे से लटकाकर खुद भी कर ली खुदकुशी
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ धमतरी-कुरूद ब्लॉक के मड़ेली गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों को फंदे में लटकाकर खुद भी खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुतािबक मड़ेली निवासी तरुण साहू की पत्नी खिलेश्वरी साहू (30) अपने 2 बच्चों अनिरुद्ध (4) और दक्ष (3) के साथ घर पर थी। तरुण गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे खेत से घर लौटा तो पत्नी सहित दोनों बच्चों को रस्सी से लटके देखा।
सूचना पर बिरेझर चौकी प्रभारी एसएल नवरत्न स्टाफ के साथ पहुंचे और तीनों लाशों को फंदे से उतारा। इसके बाद कुरुद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117