थाना-बिल्हा/भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त।

थाना-बिल्हा/भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
आरोपीगण अवैध शराब परिवहन कर रहे थे।
आरोपीयो से परिवहन मे प्रयुक्त मोसा किया गया जप्त।
आरोपीयों के कब्जे से देशी शराब 150 नग की बरामदगी।
देशी शराब मात्रा 27.00 बल्क लीटर की जप्ति।
अवैध शराब कीमती 13500 रूपये की बरामदगी।
आरोपीयो को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
नाम आरोपी- 1. हरप्रसाद धृतलहरे पिता खोलूराम उम्र 30 वर्ष
2. राजा धृतलहरे पिता दरबारी धृतलहरे उम्र 28 वर्ष दोनो साकिनान बहतरा थाना पचपेडी/ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) डी. आर. टण्डन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर सिविल टीम गठित कर विश्वस्त मुखबीर के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी मुखबीर सूचना मिला कि 02 व्यक्ति सोल्ड काला रंग के पेशन प्लस मो.सा. मे अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम दगौरी से बिल्हा की ओर आ रहे है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर भैसबोड फाटक के पास घेराबंदी किया गया जहाॅ मोसा मे 02 व्यक्ति मिले जिसे तलाशी लेने पर भुरे रंग के बैग के अंदर 150 नग देशी पाव मात्रा 27.00 लीटर मिलने पर आरोपीयो के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्र.आर. 183 शत्रुहन कौशिक, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप व मौसम साहू का विशेष योगदान रहा।