Uncategorized

Desi Man Marriage With German Girl : देसी छोरे को दिल दे बैठी जर्मनी की लड़की.. अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे, वैदिक मंत्रों की ध्वनि से गूंज उठा मंडप

Desi Man Marriage With German girl | Source : IBC24

ग्वालियर। Desi Man Marriage With German girl : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक देसी छोरे ने जर्मनी की लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया है। युवक राहुल बोहरे ने जर्मन लड़की एमिली बोटना से शादी की है। जिसके बाद ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। सबसे बड़ी बात ये रही कि इस शादी में भारतीय और जर्मन संस्कृतियों का खूबसूरत संगम देखने को मिला। एमिली के रिश्तेदारों ने भी भारतीय कपड़े पहने और शादी में जमकर झूमते नजर आए।

read more : CG Congress Manifesto 2025: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 34 बिंदुओं को पूरा करने जनता से किया वादा 

भारतीय रीति रिवाज से हुई शादी

Desi Man Marriage With German girl : बता दें कि बीती रात ग्वालियर के राहुल बोहरे ने जर्मनी की एमिली बोटना से सात फेरे लेकर विवाह कर लिया जो अब एमिली बोहरा बन गई हैं। वैसे तो यह शादी भारत और जर्मनी की दो संस्कृतियों के मिलन की गवाह बनी। लेकिन शादी की सभी रस्में भारतीय परंपराओं के अनुसार पूरी की गईं। जयमाला के बाद वैदिक मंत्रों की पवित्र ध्वनियों के बीच राहुल और एमिली ने अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए। जब ​​राहुल और एमिली ने अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए तो अनुवादकों द्वारा प्रत्येक फेरे में पढ़े जाने वाले वैदिक मंत्रों को दूल्हा-दुल्हन को समझाया गया।

पहले प्यार हुआ फिर शादी

चंबल की संस्कृति में पले-बढ़े भिंड के मूल निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल बोहरे पिछले 8 सालों से जर्मनी में काम कर रहे हैं। जिस कंपनी में वे काम करते हैं वहां एचआर डिपार्टमेंट में काम करने वाली एमिली की सादगी उन्हें पसंद आई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। राहुल की ओर से ही प्यार और विवाह दोनों ही प्रस्ताव रखे गए, जिस पर एमिली ने बिना किसी झिझक के तुरंत हां कह दिया। क्योंकि पहले दिन से ही वह राहुल को अपना जीवनसाथी मान चुकी थी।

माता-पिता की सहमति से ही यह विवाह सम्पन्न हुआ। इस विवाह की सबसे खास बात यह है कि पारंपरिक ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद राहुल को पूरा भरोसा था कि उसके माता-पिता उसकी भावनाओं को जरूर समझेंगे। राहुल ने अपने पिता को अपनी भावनाओं के बारे में बताया। पिता ने एक लाइन में सहमति जताते हुए कहा कि हमारी खुशी हमारे बच्चों की खुशी में ही है। बोहरे परिवार के हां कहते ही जर्मनी और ग्वालियर दोनों जगह शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। क्योंकि एमिली के परिवार को पहले से ही कोई आपत्ति नहीं थी। जर्मन रिश्तेदारों ने भी भारतीय कपड़े ही पहने। बीती रात रेशमतारा रिसॉर्ट में भव्य समारोह में राहुल और एमिली की शादी की रस्में निभाई गईं।

 

Related Articles

Back to top button