Weather Latest Update : राजधानी में बदलेगा मौसम का मिजाज.. देर रात बारिश होने की संभावना, चलेंगी जोरदार हवाएं, IMD ने दी जानकारी
नई दिल्ली। Weather Latest Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार देर रात बारिश होने की संभावना है तथा दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार रात को भी हल्की बारिश हुई और 0.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से 4.4 डिग्री अधिक है।
आईएमडी के मुताबिक यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है। विभाग ने बताया कि दिन में आर्द्रता का स्तर 91 और 76 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को आसमान साफ रहने की संभावना है तथा सुबह उत्तर-पश्चिम से छह किमी प्रति घंटे से कम की गति से हवा चलने का अनुमान है।
विभाग ने कहा कि दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर 10 से 12 किमी प्रति घंटे हो जाएगी तथा शाम और रात में घटकर आठ किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है।
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को वायु गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में रहने का अनुमान है तथा शुक्रवार को इसमें गिरावट आ सकती है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।