खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनियाराजनीतिक

हमने बनाया है हम ही सवारेंगे – अल्का बाघमार

भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार की धुआंधार जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम की शुरुवात वार्ड नंबर 5 मरार पारा पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई  तत्पश्चात वार्ड नंबर 5 मरार पारा में भ्रमण कर आम जनमानस से वोट की अपील करते हुए वार्ड नंबर 6 ठेठवार पारा बेगा पारा में जनसंपर्क करते हुए पूरे कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय हेमचंद यादव जी के निवास में जाकर उनके पहले चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात वार्ड नंबर 7 किला मंदिर वार्ड लुचकी वार्ड शिक्षक नगर में भ्रमण कर करते हुए वार्ड नंबर 9 स्वामी विवेकानंद वार्ड नंबर 10 शंकर नगर पश्चिमी वार्ड नंबर 11 शंकर नगर पूर्व में जाकर संपन्न हुई आम जनमानस ने अपने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का स्वागत माला पहनकर एवं विजय अग्रिम तिलक लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी आयोजित जनसंपर्क मे वार्ड पार्षद प्रत्याशी ओम प्रकाश पटेल ,नीलेश अग्रवाल, कविता विकाश सेन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार ,शेखर चंद्राकर, आशीष चंद्राकर उपस्थित रहे

इस अवसर पर दुर्ग शहर की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दुर्ग शहर को विकास के और डेवलपमेंट के नाम पर रोक कर रख रहा कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा शहर के प्रत्येक घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने 153 करोड रुपए की राशि देने के बाद भी दुर्ग नगर निगम भ्रष्ट नीति अपनाई जिसके चलते भ्रष्ट राशि खत्म होने के कारण कई वार्डों के सैकड़ो गम फ्री नल कनेक्शन नहीं लग सका

कांग्रेस के कुशासन की हम बात  करें जब पूरा देश कोरोना काल की विभिषिका झेल रहा था तभी कांग्रेसी भ्रष्टाचार को नहीं चूक रहे थे गरीबों के लिए बनते राशन में भी बड़ा घोटाला किया गया पूरे राशन सप्लाई का कार्य महापौर के करीबी रिश्तेदार जो कि पूर्व विधायक के चाहते ठेकेदार थे उन्हें दिलाया गया जिसे राशन के वेतन में भारी भेदभाव कर खाद्य सामग्रियों में फिर करें और वास्तविक जरूरतमंद तक शासन की सामग्री नहीं पहुंचने दी

श्रीमती बाघमार ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के राज्य निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी जी के सपने को पूर्ण करने का बीड़ा लिया है और छत्तीसगढ़ का निर्माण भाजपा सरकार की देन है इसलिए हम कहते हैं कि हमने बनाया हैं और हम ही सवारेंगे मैं दुर्ग शहर के वादा करती हूं कि आपकी कसौटियां पर मैं जरूर खरा उतरूंगी और दुर्ग शहर को हमारे सपने के दुर्ग बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी |

जनसंपर्क दौरा  में मुख्य रूप से उपस्थित मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर,हरीश बंटी चौहान जीत हेमचंद यादव,अजय ब्रह्मभट्ट,जितेन्द्र सिंह,लोकमणी चंद्राकर,गायत्री वर्मा,बानी सोनी,काशीनाथ शर्मा,शंभू पटेल, दिनेश नालोडे,विद्या नामदेव, नामदेव,मनीष सिंह भंडारी,सुरेन्द्र बजाज,हेमंत गोयल,हेमंत नेमा,अबीर गोयल, गौतम वैद्य निरंकारी,नितेश जैन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

भिलाई निगम के शहर मंत्री पर लगे गंभीर आरोप, कितना सच कितना झूट

Related Articles

Back to top button