खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा

ईवीएम का वार्डों में प्रदर्शन, लोगों में दिखा उत्साह

नागरिकों ने कहा हम उत्साह के साथ वोट देने जाएंगे मतदान केन्द्र

दुर्ग / राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान हेतु ईवीएम का उपयोग किया जाएगा । ईवीएम को लेकर मतदाताओं के मन में तमाम जिज्ञासाओं को शांत करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र के हर वार्ड में ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है । आज दुर्ग निगम क्षेत्र के 4 वार्डा में शिविर लगाकर मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में  वार्डवासियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे मशीन से चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाया जाता है। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। इस दौरान लोगांे ने ईवीएम मशीन को जाना। स्थानीय निवासी ललित पटेल ने कहा कि ईवीएम मशीन से वोट देने की प्रक्रिया की जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया। साधना ढीमर ने कहा कि ईवीएम मशीन से वोट देना आसान है और समय भी कम लगेगा। वही प्रमिला यादव ने बताया कि हम सभी बहुत खुश है कि चुनावी त्योहार है, हम बहुत उत्साह के साथ वोट देने मतदान केन्द्र अवश्य जाएंगे । ईवीएम प्रदर्शनी की कड़ी के क्रम में 5 फरवरी को वार्ड 57 उरला, वार्ड 17 औद्योगिक नगर, वार्ड 21 तितुरडीह, वार्ड 27 पोलसायपारा, वार्ड 9 स्वामी विवेकानंद वार्ड, वार्ड 4 मठपारा, वार्ड 36 गंजपारा, वार्ड 29 अस्पताल वार्ड, वार्ड 40 सुराना कालेज, वार्ड 45 पद्मनाभपुर, वार्ड 50 बोरसी भाठा, वार्ड 55 पुलगांव में ईवीएम का प्रदर्शन किया जएगा। इसी प्रकार 6 फरवरी को वार्ड 2 राजीव नगर, वार्ड 33 चण्डी मंदिर, वार्ड 31 लंगुरवीर मंदिर, वार्ड 41 केलाबाड़ी, वार्ड 46 पद्मनाभपुर, वार्ड 51 बोरसी बस्ती, वार्ड 19 शहीद भगत सिंह, वार्ड 58 उरला, वार्ड 18 औद्योगिक नगर, वार्ड 23 दीपक नगर, वार्ड 13 मोहन नगर और वार्ड 7 किल्ला मंदिर वार्ड में  प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक ईवीएम प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button